मेरठ के लिसाड़ी गेट में दिल दहला देने वाली वारदात, बीच सड़क पर सरेआम सिर में गोली मारकर युवक की हत्या, स्कूल से बच्चों को छोड़कर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में असलहा धारी बाइक सवार दो बदमाशों ने सुबह-सुबह सरेआम युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पूरा इलाका दहल उठा। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के सुबह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में असलम नाम के युवक को दो बदमाशों ने भारी भीड़ के बीच खोपड़ी से सटाकर गोली मार दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक को तत्काल स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
रूपए पैसे के लेनदेन का विवाद
बताया जाता है कि लगभग 2 वर्ष पूर्व 2022-23 में दोनों के बीच पैसों को लेकर लेनदेन था, इसीलिए उसकी हत्या की गई है। 30 वर्षीय मृतक असलम की पत्नी फरीदा का आरोप है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करवा दी है।
पीछे से सिर में मारी गोली
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक युवक मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था, इसी दौरान सामने से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को खड़ी करने के बाद असलम के पीछे से दौड़ते हुए आकर खोपड़ी में तमंचा सटाकर फायर कर दिया। गोली लगते ही असलम मौके पर लहूलूहान होकर गिर गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसे आप यहां देख सकते हैं 👇।
स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस
मोहल्ले के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पूरा इलाका सनसनीखेज वारदात से सहम गया।
रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में मृतक के दो रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
बोले एसपी
इस बाबत नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि गोली लगने के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मौत हो गई है। घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किया जा रहा है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ