अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास संचालन समिति की बैठक महिला छात्रावास की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह के आवास पर गुरुवार की शाम समिति की संरक्षक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता की अध्यक्षता आयोजित की गई । बैठक की कार्यवाही से विभाग मंत्री सचिन जी ने अवगत कराया ।
महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास प्रबंध समिति की बैठक में संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने छात्रावास के निर्माणाधीन स्टडी रूम के निर्माण में आ रही आर्थिक समस्याओं की जानकारी दी । महामंत्री इंदुभूषण जायसवाल ने आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए संभावित दानदाताओं से शीघ्र संपर्क करने का सुझाव दिया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पहवा ने सहयोग के लिए कई दानदाताओं के नाम भी सुझाए । समिति के संगठन प्रमुख सचिन जी ने छात्रावास पूर्ण होने के उपरांत दानदाताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने का सुझाव दिया, जिसका सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया । कोषाध्यक्ष मंगल बाबू ने आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र दानदाताओं से संपर्क करने के लिए सुझाव दिया । अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन तथा महामंत्री एडवोकेट इंदु भूषण जायसवाल ने दानदाताओं से संपर्क करने का कार्यक्रम सुझाया । महामंत्री श्री जायसवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पहवा ने सुझाव दिया कि दानदाताओं के लिए सम्मान समारोह आगामी त्योहारों दीपावली और दशहरा से पूर्व किया जाना उचित रहेगा । बैठक में मौजूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर जय सिंह, प्रचार प्रमुख अखिलेश्वर तिवारी व वरिष्ठ सदस्य सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह मंटू ने भी अपने-अपने विचार रखे । सभी मौजूद पदाधिकारी व सदस्यों ने निर्माणाधीन छात्रावास को शीघ्र पूर्ण करने के लिए दानदाताओं से यथोचित आर्थिक सहयोग प्राप्त करने पर विचार किया और अपने सुझाव देते हुए सहमति जताई। साथ ही छात्रावास निर्माण के उपरांत दानदाताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने पर दिए गए सुझावों पर विचार किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ