अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई है।
22 अगस्त को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत के जोकहिया बाईपास के पास एक बाइक सवार युवक ट्रक में पीछे से जा घुसा, जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक रहा है की सड़क पर खून के तमाम धब्बे नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक उतरौला रोड से आ रहा था । बाईपास पर मुड़ रहा था तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ट्रक में जा घुसा है। ट्रक उतरौला से गोंडा की तरफ जा रहा था और बाइक सवार भी उतरौला से गोंडा की ओर जा रहा था। बाइक सवार ग्राइंडिंग मशीन, कटर मशीन व अन्य लोहे के समान लिए हुए था। घटना की सूचना के बाद मौके पर 112 की पुलिस टीम पहुंची । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात गिरिजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक युवक का नाम राजन मौर्य उम्र 30 वर्ष लगभग पुत्र विश्राम मौर्य थाना श्री दत्त गंज क्षेत्र के गुलरिया माफी गांव का निवासी बताया जा रहा है । मृतक युवक बिजली रिपेयरिंग तथा वायरिंग का कार्य करता था जो कार्य से ही जा रहा था । ट्रक तथा ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेलिया गया है । लाश को पीएम के लिए भेज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । ट्रक ड्राइवर दीपांकर ने बताया कि वह गुवाहाटी से ट्रक संख्या एन एल 01 एएफ 6251 से इंडस्ट्रियल सामान लेकर लखनऊ जा रहा था । बाईपास मोड़ पर बाइक सवार पीछे से उसके ट्रक में घुस गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ