बिजनौर के नगीना में कामवाली महिला की रसोई में गंदी हरकत, व्यापारी के किचन में बर्तन में किया पेशाब, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, मलिक ने कार्रवाई करने से खड़ा किया हाथ, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, व्यापारी के घर में काम करने वाली नौकरानी की गंदी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जो अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। काम करने वाली महिला ने पेशाब करके किचन के वॉश बेसिन में डाल दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगीना थाना क्षेत्र के शाह जहीर मोहल्ले में रहने वाले एक व्यापारी परिवार के घर में काम नौकरानी ने किचन में बर्तन में पेशाब करके वाश बेसिन में डाल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर में काम करने के लिए मोहल्ले की एक महिला रहती थी, उसने, लघु शंका लगने पर किचन वाश बेसिन के पास खड़ी होकर के बर्तन में पेशाब कर दिया। इसके बाद उस बर्तन को वापस वॉश बेसिन में डाल दिया। किचन के दूसरे हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया।
शक होने घर के अंदर लगवाया था कैमरा
दरअसल, कामवाली बाई व्यापारी के घर में लंबे समय से काम कर रही थी, कुछ दिनों पहले व्यापारी को महिला के काम और साफ सफाई को लेकर आशंका हुई थी, इसके बाद मकान मालिक ने किचन के तरफ करके सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया था। इसी वजह से महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वायरल वीडियो
दरअसल, लोग वायरल वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं, वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि पेशाब लगने पर महिला किचन की तरफ पहुंचती है, आरो सिस्टम के नीचे किचन का वॉश बेसिन बना हुआ है, जहां से महिला एक बर्तन उठा करके उसमें पेशाब करती है, इसके बाद बर्तन को वापस वाश बेसिन में डाल देती है। महिला की करतूत देखकर लोग हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि महिला के द्वारा जानबूझकर के व्यापारी परिवार को संक्रमण का शिकार बनाया जा रहा है।
पुलिस ने वीडियो को लिया संज्ञान
लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में दर्ज वीडियो को बिजनौर पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिससे अवगत होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर जांच कराया। महिला जांच में दोषी पाई गई। मामले में पुलिस ने व्यापारी परिवार से शिकायत पत्र की मांग की, लेकिन व्यापारी ने शिकायत पत्र देने से इनकार कर दिया। मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शांत भंग में चालान कर दिया है।
बोले सीओ
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना ने जानकारी देते हुए बताया कि किचन में पेशाब करने व बर्तन में छिड़कने के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई है। व्यापारी परिवार से शिकायत पत्र की अपेक्षा करने पर, उन्होंने शिकायत करने से इनकार कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ