Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर में शुक्रवार को मैक्स अस्पताल-लखनऊ के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किया गया ।
22 अगस्त को बलरामपुर चीनी मिल में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगाया गया । शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, हाइट, वेट, बी.एम.आई. व नेत्र परीक्षण की जॉच की गई । साथ ही अनुभवी डॉक्टरों (जनरल फिजिशियन, आहार विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं नेत्र रोग विषेषज्ञों) द्वारा कन्सलटेशन भी दिया गया । शिविर का आयोजन फीता काटकर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर व उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.के. सिंह एवं मैक्स अस्पताल-लखनऊ से आये डॉक्टर असमित द्वारा किया गया । चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष के.के. बाजपेई ने बताया कि चीनी मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ परीक्षण कैम्प में करवाया गया। कैम्प में लगभग 110 लोगों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिल अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कैम्प का आयोजन करती रही है एवं आगे भी करती रहेगी । इस अवसर पर मैक्स अस्पताल-लखनऊ के डॉक्टर असमित, डॉक्टर अमित कुमार मौर्या, डॉक्टर अभिषेक, नर्सिंग स्टॉफ निशा, संयोजक उत्कर्ष व कुलदीप तथा चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, अपर-प्रधान प्रबंधक-यांत्रिकी (पॉवर एवं केमिकल) संजय कुमार मिश्रा, उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.के. सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार शुक्ला, उप-प्रबंधक (कार्मिक व प्रशासनिक) राजेश कुमार सिंह, श्रम-कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर अरुन कुमार सोनकर, कम्पाउण्डर राम राज सिंह, जूनियर कम्पाउण्डर सुरेश कुमार, सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे