अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में गुरुवार को इंटर हाउस मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।
31 जुलाई को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इण्टर हाउस मेंहदी प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
विद्यालय की तरफ से पवित्र सावन मास एवं रक्षाबंधन पर्व की तैयारी की दिशा में करवाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजित कंचन श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में प्रत्येक हाउस के बच्चों ने एक निश्चित समय अवधि में अपनी मेहंदी कला का प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस से अनन्या सिंह, आकृति, अनुष्का, चांदनी, सानवी ने लिली हाउस से जया, काव्या, समीक्षा, अनुष्का, शफकत, ऑर्किड हाउस से माही , मुब्बशरा, निधि, सृष्टि एवं लैवेंडर हाउस से जारा, धन्या, शिद्रा, आयशा व तेजस्विनी ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता में रेखा ठाकुर, जया मिश्रा एवं तान्या सिंह ने निर्णायकों की भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में लैवेंडर हाउस ने बाजी मारी एवं ट्यूलिप हाउस उपविजेता रहा । आर्किड और लिली हाउस क्रमशः तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे । विद्यालय समिति की संयुक्त निदेशक सुजाता आनंद ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों की कल्पना शक्ति एवं रचनात्मक को बढ़ाती है । छात्र-छात्राओं में अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए नए आयाम से जोड़ती है । कार्यक्रम के सफल आयोजन में आकांक्षा चौहान, दिव्या पांडे, आकांक्षा सिंह, अलमास खान, हिमांशु, हर्षित जयसवाल, अभिषेक पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ