गोंडा के देहात कोतवाली में दो दिनों से गायब युवक का नहर में मिला शव, 24 वर्षीय सुजीत तिवारी के रूप में मृतक की हुई पहचान, शव को पोस्टमार्टम भेज कर जांच में जुटी पुलिस।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी कृपाल के मुरावन पुरवा से होकर गुजरने वाली नहर के झाड़ियों में फंसा हुआ पुलिया के पास, थाना क्षेत्र के संदेशवा गाँव के रहने वाले संतोष तिवारी के लड़के 24 वर्षीय सुजीत तिवारी का शव पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
![]() |
नहर पर जुटी भीड़ |
2 दिन से लापता था युवक
बताया जाता है कि सुजीत दो दिन पहले बुधवार को घर से निकला था, इसके बाद देर शाम तक वापस नहीं पहुंचा। पूरी रात इंतजार के बाद परिजनों ने सुबह सुजीत को खोजना शुरू किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार के सुबह मुरावन पुरवा के रहने वाले लोगों ने, पुलिया के पास झाड़ियों में पानी में उतरता हुआ शव देखा, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गांव के तमाम लोग पुल के पास इकट्ठा हो गए, इस दौरान मृतक की पहचान हो गई।
नशे में डूबने की आशंका
ग्रामीण आशंका जताते हुए कह रहे हैं कि, युवक नशे का सेवन करता था, नशे की हालत में नहर में गिर गया होगा, जिससे डूब कर मौत हो गई होगी। हालांकि विस्तार से जांच के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के वास्तविक कारणों का पता चल जाएगा।
बोले इंस्पेक्टर क्राइम
इस बारे में देहात कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर ने दूरभाष पर बताया कि नहर में शव मिलने की जानकारी मिलते ही, शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ