Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल, लड़खड़ाए पांव रेलवे क्रॉसिंग पार किए दरोगा, पब्लिक ने लगाई कड़ी फटकार

सुल्तानपुर के लंभुआ में दरोगा का वीडियो वायरल, शराब के नशे में मस्त नजर आए दरोगा, सीधे पांव अपने कदमों पर नहीं चल सके दरोगा, पब्लिक ने जमकर लताड़ा। 



उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में तैनात शराब के शौकीन दरोगा का हैरान करने वाला वीडियो देखने को मिला है। वर्दी पहनने के बाद दरोगा शराब के नशे में टल्ली नजर आ रहे हैं। आमजन ने नशे में धुत दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है। वही एक युवक ने दरोगा के नशे में होने के कारण जमकर फटकार लगाई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार के दोपहर लंभुआ में उप निरीक्षक श्याम कुमार सिंह शराब के नशे में लड़खड़ाते नजर आए। मौके पर पहुंचे एक होमगार्ड ने दरोगा को मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के दौरान उप निरीक्षक खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठे रहने के बावजूद भी खुद का संतुलन नहीं बना पा रहे थे। 


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, शिवगढ़ पुलिस स्टेशन में तैनात उप निरीक्षक की लंभुआ कोतवाली के पास रिजर्व क्यूआरटी में ड्यूटी पर लगाया गया है। इस दौरान वह शराब पीकर नशे में धुत हो गए। दरोगा को नशे में लड़खड़ाते हुए देखकर होमगार्ड ने उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बाइक पर बैठा लिया। जहां फटकार लगने के बाद वह बाइक से उतर कर बंद रेलवे क्रॉसिंग पार कर गए।


नशे में होने पर लगी फटकार 

वायरल वीडियो के मुताबिक, रेलवे क्रॉसिंग के पास दरोगा होमगार्ड के जिस बाइक पर सवार थे, उसका नंबर प्लेट तक गायब था, होमगार्ड और दरोगा बिना हेलमेट पहने बाइक पर सवार थे। दरोगा को नशे में लुढ़कते हुए देखकर स्थानीय युवक ने कड़ी फटकार लगाते हुए, दरोगा को संतुलित होकर चलने के लिए चैलेंज कर दिया। नशे में धुत दरोगा ताव में आ गए, लड़खड़ाते हुए मोटरसाइकिल से उतरकर बंद हुए रेलवे फाटक को पार कर गए। वायरल वीडियो को आप यहां देख सकते हैं 👇।



बोले सीओ 

मामले में लंभुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी है, वीडियो उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे