हापुड़ के पिलखुआ में पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, प्रेमिका के साथ होटल में काफी पी रहा था पति, पत्नी को देखते ही पति नौ दो ग्यारह, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया, जिससे पत्नी और प्रेमिका में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पत्नी और प्रेमिका के बीच शुरू हुए विवाद में पत्नी प्रेमिका पर लगातार भारी पड़ती गई। होटल से नीचे उतारकर खींच खींच कर पीटा। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पिलखुवा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक महिला एक युवती को खींच खींच कर पिटाई करते हुए नजर आ रही है। महिला युवती पर लगातार भारी पड़ती चली गई। इस दौरान उसकी मदद में उसका प्रेमी भी सामने नहीं आया।
कॉफी के चुस्की में पड़ा भंग
दरअसल, पत्नी को पति के अफेयर की जानकारी हो गई थी, लेकिन पति उसकी बातों को झूठा करार दे देता था। तब पत्नी ने पति का पीछा करना शुरू कर दिया। पति प्रेमिका को कस्बे के एक होटल में कॉफी का चुस्की दिलाने के लिए ले गया था, तभी पत्नी पीछा करते हुए होटल तक पहुंच गई। पत्नी को देखते ही पति मौके से भाग निकला। ऐसे में प्रेमिका पत्नी के हाथों पीट दी गई। मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
होटल संचालक ने रोका, नहीं तो होटल में होती मारपीट
दरअसल, प्रेमी प्रेमिका होटल में कॉफ़ी चुस्की ले रहे थे, इसी दौरान पत्नी मौके पर पहुंच गई। मौके की नजाकत को देखते ही पति भाग निकला, वही पत्नी ने अपना सारा गुस्सा प्रेमिका पर उतारना शुरू कर दिया। मामले को बढ़ता देख कर होटल संचालक ने पत्नी और प्रेमिका को होटल से नीचे जाकर मारपीट करने की सलाह दी। इसके बाद पत्नी प्रेमिका को खींचकर होटल से नीचे ले आई। जहां वह पत्नी से बचने की कोशिश करती रही, लेकिन पत्नी लगातार उसकी धुनाई में जुटी रही। हालांकि इस दौरान पत्नी के साथ मौजूद एक युवक बीच बचाव करने का प्रयास करता रहा, लेकिन उसका प्रयास नाकाफी साबित हो रहा था। देखिए वायरल वीडियो 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ