अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में शुक्रवार को महत्वपूर्ण विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने की।
29 अगस्त को वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित बैठक का मुख्य एजेंडा बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक कक्षाओं का सुचारु रूप से संचालन, नये सत्र में लागू प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम का निर्धारण तथा आगामी राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों पर केंद्रित रहा । विभागाध्यक्ष ने कहा कि प्रयोगात्मक कक्षाओं में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना विभाग की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार प्रायोगिक पाठ्यक्रम को और अधिक व्यावहारिक एवं शोधोन्मुख बनाया जाएगा, ताकि छात्र न केवल परीक्षा की दृष्टि से बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध हो सकें। राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें देश के लगभग पाँच राज्यों से कई ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया जाएगा। यह सेमिनार छात्रों और शोधार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा । जहां वे आधुनिक शोध प्रवृत्तियों और तकनीकी नवाचारों से परिचित हो सकेंगे। सभी प्राध्यापकों की सहमति से सेमिनार की तिथि 28 फ़रवरी से 1 मार्च निर्धारित की गई।
बैठक में विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. मो अकमल, डॉ. शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल यादव, राहुल कुमार एवं डॉ. वीर प्रताप सिंह शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ