उन्नाव के बेहटा मुजावर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सड़ा गला अवस्था में मिला कई दिन पुराना शव, प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर मक्के के खेत में लटकाया शव, क्षेत्र की एक लड़की से मृतक का चल रहा था प्रेम प्रसंग, 8 दिनों से गायब था युवक, स्थानीय पुलिस में दर्ज थी गुमशुदगी।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मक्के के खेत में फांसी के फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। खेत की सिंचाई के लिए 8 दिन पहले युवक घर से निकला था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तेरवा गांव के रहने वाले सोनेलाल के 21 वर्षीय पुत्र पवन का उसी के मक्के के खेत में शव पाया गया है। खेत में बदबू आने के बाद लोगों की नजर खेत की रखवाली करने के लिए बने हुए मचान के बांस से लटक रहे शव पर गई। मामले में मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या करके शव मचान से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई, रोते बिलखते हुए परिजन खेत में पहुंच गए। वही घटना को लेकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
![]() |
जुटी ग्रामीणों की भीड़ |
कई दिनों से गायब था युवक
मृतक के बड़े भाई के मुताबिक उसके भाई पवन का एक लड़की से बीते 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था, 21 अगस्त के दोपहर 1:30 बजे वह खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकला था, इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा था। उसका प्रेम प्रसंग जगजाहिर था, खेत की सिंचाई करने आने के दौरान प्रेमिका के पिता ने भाई को गायब कर लिया था। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि मामले में नामजद गुमशुदगी दर्ज कराया गया था।
आरोप लगाते हुए मृतक का बड़ा भाई
जिसमें प्रेमिका के पिता, नाना, सहित सभी लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले में प्रेमिका के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया था। कल जब पुलिस ने प्रेमिका के पिता को छोड़ दिया, उसके बाद शव को मचान से लटकाया गया है। आरोप है कि कल दिन में खेत आए थे उस दौरान खेत में शव नहीं था। केमिकल डाल करके शव को सड़ाया गया है।
दर्ज थी गुमशुदगी
मामले में 22 अगस्त को मृतक के पिता सोने लाल पुत्र नन्हकाई ने बेहटा मुजावर पुलिस में प्रेमिका सहित उसके घर वालों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि, पवन धान की सिंचाई करने के लिए खेत में गया हुआ था, देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर रात के 8:30 बजे खोजते हुए खेत में पहुंचा, तब भी उसका कोई पता नहीं चला। आसपास में ज्ञात करने पर पता चला कि पड़ोस गांव के रहने वाले विपक्षी शिवकरण अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा करके ले गए हैं। शिकायती पत्र में पिता ने यह भी उजागर किया था कि विपक्षी की पुत्री से लड़के का बातचीत चलता था। इसीलिए बेटे को कहीं गायब कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई, पंचायत नामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया। वही, युवक के साथ हुई वारदात को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या कहती है पुलिस
मामले में उन्नाव पुलिस ने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि पीएम के लिए शव को भेजा गया है। सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करते हुए विधिक करवाई की जा रही है। गुमशुदगी के संदर्भ में मामला पंजीकृत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ