अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा बुधवार को निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।
27 को अगस्त सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के सीमा चौकी डगमारा के पुराना लोकेशन विभूतिनाथ के समीप प्राथमिक विद्यालय धोलिया जंगल गांव में ग्रामीणों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. आर. के. थोड़े एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में कुल 140 लाभार्थी लाभान्वित हुए, जिनमें पुरुष 38, महिलाएं 54 तथा बच्चे 48 शामिल थे। चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों को बदलते मौसम से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया तथा स्वयं और बच्चों को इनसे बचाव हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया। शिविर में ग्राम प्रधान अंजनी देवी, स्थानीय ग्रामीण एवं बल के जवान मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। सशस्त्र सीमा बल सदैव सीमा क्षेत्र के नागरिकों की सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ