बस्ती के सोनहा पुलिस ने मुठभेड़ में दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार, 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने का प्रयास, भागने के फिराक में था आरोपी, अपराध करने के बाद भागना चाहता था आरोपी।
राकेश गिरी
उत्तर प्रदेश के बस्ती पुलिस ने बीती रात के दूसरे पहर में मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, मौके से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनहा में बुधवार की रात पुलिस से बचने के लिए भागने के फिराक में जुटे दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 9 वर्षीय बालिका अकेली थी, इसी दौरान उसे अकेला पाकर गांव के रहने वाले वहशी दरिंदे ने दबोच लिया। जिससे वह रोने चिल्लाने लगी। मासूम की चीख पुकार से दरिंदे को डर लग गया कि लोग आ जाएंगे। ऐसी स्थिति में उसने मासूम से अश्लील हरकत करते हुए छोड़ दिया।
![]() |
दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी |
मां को चिपक कर रोने लगी मासूम
मां से मिलने के बाद 9 वर्षीय मासूम चिपक कर रोने लगी, उसने मां को बताया कि गांव के रहने वाले दरिंदे ने जकड़ लिया था, लेकिन, उसके रोने चीखने से उसे छोड़ दिया, इस दौरान गंदी-गंदी हरकतें की। जिसे सुनकर मां कांप उठी। लेकिन खुद को हिम्मत देते हुए उसने डायल 112 पर फोन करके बेटी के साथ हुई ज्यादती की बात बताई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अलर्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सोनहा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मासूम के घर पहुंच गए। परिजन से शिकायती पत्र लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
शुरू हुई दबिश पर दबिश
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया, लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना लोकेशन बदलता रहा। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए, सोनहा पुलिस आरोपी के प्रयास में रात को घूम रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर खास के जरिए पता चला कि शिवाघाट के पास स्थित निर्माणाधीन समशान घाट के पास दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी जलालुद्दीन पुत्र नन्हे छुपा हुआ है, मौका पाते ही इलाका छोड़कर कहीं दूर भाग जाएगा।
पुलिस की गोली से घायल हुआ जलालुद्दीन
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस शमशान घाट के लिए रवाना हो गई, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी, उससे कहा कि खुद को पुलिस के हवाले कर दो, लेकिन जलालुद्दीन ने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से भागने लगा, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी है, इलाज के लिए सीएचसी अमरौली शुमाली में भर्ती कराया गया है।
बोली सीओ
मामले में सोनहा क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, आरोपी के खिलाफ 65(2) BNS व 5(M)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2),(V) SC/ST एक्ट तहत मुकदमा दर्ज है। 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ