गोंडा के नवाबगंज में ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध मौत, मनकापुर अयोध्या रेलवे लाइन पर मिला शव, प्रेम संबंध को लेकर घर रहता था क्लेश।
पं श्याम त्रिपाठी/राकेश उर्फ पप्पू सागर
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध मौत हो गई, घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। युवक के प्रेम संबंध को लेकर घर में क्लेश की बातें उभर कर सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह मनकापुर अयोध्या रेलखंड स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास थाना क्षेत्र के नगवा गांव के मजरे गोसाई पुरवा के रहने वाले 35 वर्षीय जगराम उर्फ लल्लन पुत्र स्वर्गीय बाबूराम का संदिग्ध शव पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रोज-रोज के होने वाले पारिवारिक कलह से तंग होकर युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है।
12 घंटे बाद मिला शव
बताया जाता है कि जगराम बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे अपने घर से निकला था, इसके बाद वापस नहीं लौटा, सुबह के 9:00 बजे रेलवे ट्रैक की देखभाल करने के लिए रेलवे लाइन पर चल रहे कीमैन ने ट्रैक पर युवक का शव पाया। मामले में कीमैंन के मेमो पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया।
2 दिन पहले घर में हुआ था विवाद
बताया जाता है कि जगराम का गांव की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था, यह बात मृतक की पत्नी रेनू को पता चल चुकी थी। इसलिए पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। 2 दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, पति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने मोबाइल को पटक कर तोड़ दी थी। उसका मानना था कि मोबाइल के कारण ही घर में क्लेश हो रहा है, मोबाइल नहीं रहेगी तो क्लेश खत्म हो जाएगा।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, बेटे के शव के पास मां दहाड़े मारकर रोती रही। मां भिखना देवी ने मृतक के प्रेम संबंधों की पुष्टि की है।
मासूम बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
जगराम भिखना देवी के दो बेटों में बड़ा बेटा था, घर में पत्नी रेनू के अलावा तीन बच्चों में बड़ी बेटी कोमल, छोटा बेटा अभय और सबसे छोटा बेटा प्रिंस है। जगराम के मौत से तीनों बच्चे अनाथ हो गए।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है, प्रथम दृष्टया मृतक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या किया है। जांच में प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह आत्महत्या का कारण पाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ