Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में एमएलके कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में फाइलेरिया उन्मूलन एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
28 अगस्त को महाविद्यालय सभागार मे प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय  सेवा योजना के सरोजनी नायडू  ईकाई के कार्यक्रमाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, कल्पना चावला ईकाई  के कार्यक्रमाधिकारी डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ कलाम ईकाई के कार्यक्रमाधिकारी डाॅ जितेन्द्र  भट्ट के संयोजकतव  मे फाइलेरिया उन्मूलन  एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम  का आयोजन स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर  के सहयोग से आयोजित  किया गया । 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संतोष श्रीवास्तव थे । अन्य अतिथियो मे डाॅ फैजान रजा, डाॅ मोनिका अवस्थी, दिलीप कुमार, प्रीति  मिश्रा, अमित मौर्या,  श्री सूर्यमणि  तिवारी तथा श्री  नासिर अली शामिल थे । कार्यक्रम  का प्रारंभ  वैदिक  मंगलाचरण  तथा मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण  के साथ हुआ। वैदिक मंगलाचरण  अधिशेष विश्वकर्मा, धर्मेष  मिश्रा, विजय कुमार, करिश्मा  पाण्डेय तथा स्नेहा गुप्ता द्वारा किया गया । प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा मुख्य अतिथि डाॅ संतोष श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम  का प्रारम्भ किया गया । 
मुख्य  अतिथि तथा अन्य अतिथियो का स्वागत प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद  पाण्डेय  तथा राष्ट्रीय  सेवा योजना के तीनो ईकाई  के कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह, डाॅ जितेन्द्र भट्ट  द्वारा किया गया । अपने अध्यक्षीय  सम्बोधन  मे प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  ने कहा कि महाविद्यालय  के राष्ट्रीय  सेवा योजना द्वारा प्रति वर्ष  सम्पूर्ण  शैक्षणिक  सत्र  मे विभिन्न  प्रकार के कार्यक्रमो का सफलतापूर्वक  आयोजन किया जाता है । प्राचार्य  ने स्वयंसेवक  तथा स्वयं सेविकाओं से कहा कि वे समाज  मे फाइलेरिया उन्मूलन  एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम  के विषय मे  समाज  मे जागरूकता का प्रचार करें । प्राचार्य ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा तथा स्वास्थ्य  ही समाज को निरंतर  प्रगति के पथ  पर अग्रसर  होने मे सहायक सिद्ध  होता है । मुख्य  अतिथि डाॅ संतोष श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं  को विभिन्न  प्रकार की स्वास्थ्य  संबंधित  योजनाओं की जानकारी संक्षेप  मे दी । उन्होने फाइलेरिया तथा अन्य संचारी रोग के  फैलने के कारण तथा उससे बचने के  उपाय के विषय मे छात्र छात्राओ  को जानकारी दी । 
साथ  ही मुख्य  अतिथि डाॅ श्रीवास्तव  के नेतृत्व  मे छात्र छात्राओं  को  फाइलेरिया उन्मूलन  से संबंधित  टैबलेट  खिलाया गया कार्यक्रम  का संचालन  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  ने किया । डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  ने अपने सम्बोधन  मे  महर्षि  पतांजलि के व्यक्तित्व तथा कृतित्व  पर संक्षेप मे  प्रकाश  डाला तथा वर्तमान  परिपेक्ष्य  मे योग के वैश्विक  महत्व  पर  प्रकाश  डाला । स्वागत भाषन  डाॅ अनामिका सिंह  ने तथा धन्यवाद  ज्ञापन डाॅ जीतेन्द्र  भट्ट  ने किया । अन्य अतिथियो मे डाॅ  ए के दीक्षित  , डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ विनीत  कुमार, डाॅ शिवम, आर्या तिवारी सहित  सैकडों छात्र छात्राओ उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे