Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पति के मोबाइल से आया फोन काल, जिसे सुनकर विवाहिता की हुई मौत

हरदोई के अतरौली में दिल दहला देने वाली घटना, एक फोन काल से चली गई विवाहिता की जान, सौतन की फोन सुनते ही विवाहिता को लगा गहरा सदमा, मां की गोद में विवाहिता ने तोड़ा दम। 



उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दिल को दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, यहां एक विवाहिता ने फोन पर ऐसी बात सुनी की उसकी सांसे थम गई। मां बेटी को बचाने के लिए उसे संभालने की कोशिश में लगी रही लेकिन असफल रही। मां की गोद में सिर रखकर रोते हुए बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव के पास बस में सवार 25 वर्षीय रीता ने मां की गोद में दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अतरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।


सीतापुर में हुआ था विवाह 

दरअसल, जलालपुर गांव की रहने वाली रीता का विवाह ढाई वर्ष पूर्व सीतापुर जिले के रहने वाले शैलेंद्र से हुआ था। लेकिन असाध्य बीमारियों ने रीता को ऐसे जकड़ा कि वह बेहाल हो गई थी। इलाज शुरू होने के बाद रीता अपने मायके चली गई। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद रीता वापस अपने ससुराल पहुंची, लेकिन संबंधों में पहले जैसी मधुरता नहीं आई। इसके बाद फिर वापस मायके चली गई थी। 


एक फोन कॉल से टूट गई रीता

दरअसल, रीता का मायका जलालपुर गांव जरूर था, लेकिन मायके वाले दिल्ली में रहते थे, ऐसी स्थिति में रीता भी दिल्ली चली गई थी। रीता, मायके वालों के साथ मौजूद थी, तभी पति के नंबर से आए एक फोन कॉल ने रीता को तोड़ कर रख दिया। दरअसल, पति के मोबाइल से पति नहीं बल्कि कोई महिला बोल रही थी। उसने फोन पर रीता को बताया कि, शैलेंद्र के जीवन में अब उसकी कोई जगह नहीं है, महिला ने खुद को रीता का सौतन बताया। जिससे, रीता के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस बात का उसे गहरा सदमा लगा।


मायके लौट रही थी रीता 

फोन कॉल के बाद रीता, खुद को नर्वस महसूस करने लगी, उसे ऐसा लगा कि उसका सब कुछ बर्बाद हो गया। वह बस में सवार होकर मां और भाई के साथ मायके के पैतृक गांव जलालपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान वह पूरे रास्ते सदमे से घिरी रही। बेटी के तकलीफों का आकलन करते हुए मां, बेटी के सिर को अपनी गोद में रखकर पूरे रास्ते सहलाती रही, मां उसे ढांढस बंधाती रही कि निश्चित ही किसी ने उसके साथ भद्दा मजाक किया है। सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन, रीता के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। जब बस हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिकुन्नी गांव के पास पहुंची थी, तभी रीता का शरीर बेजान हो गया, वह अपनी मां की गोद में रखे हुए लुढ़क गई।


क्या कहती है पुलिस 

मामले में हरदोई पुलिस ने X सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि नियमानुसार शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे