Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...गणेश चतुर्थी महोत्सव का पूजन अर्चन व मूर्ति स्थापना के साथ शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर नगर सहित तीनों तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों सहित नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की शाम गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया इसी के साथ एक सप्ताह तक चलनेवाले गणेश पूजन महोत्सव कार्यक्रमका शुभारंभ ह गया । विकासखंड सदर क्षेत्र के ग्राम शेरुपुर में गणेश पूजन महोत्सव भगवान गणेश का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।
28 अगस्त की शाम विकासखंड सदर क्षेत्रक ग्राम शेरपुर में गणेश पूजन महोत्सव का शुभारंभ विधि विधानके साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया गया । विद्वान पंडित मथुरा प्रसाद मिश्र द्वारा संपूर्ण पूजन कार्य कराया गया । आयोजन श्री श्री 108 नवयुवक श्री गणपति पूजन महोत्सव समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने अपने धर्मपत्नी के साथ यजमान के रूप में भगवान गणेश जी का पूजन अर्चन किया । महोत्सव में मंगला आरती तथा भजन कीर्तन कीर्तनकार बाबा रामफेरन तिवारी, विरेश तिवारी, मनोज मिश्रा और रच्छाराम तिवारी की टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रद्धालुओंको आकर्षित करती रही । कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर अमित के संरक्षक राम प्रकाश तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी के अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य कृष्ण कुमार तिवारी,
अरिहंत मणि तिवारी, श्याम धन तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, पुनीत तिवारी 'राज, रमन तिवारी, शिव शंकर मिश्रा, गोलू मिश्रा सचिन तिवारी व अमित तिवारी का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है । कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष तथा बच्चे मौजूद रहे । कार्यक्रम में आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । अरविंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 3 सितंबर को पूर्णाहुति उपरांत मूर्ति का राप्ती नदी में विसर्जन के साथ किया जाएगा । इस दौरान प्रतिदिन प्रातः काल पूजन अर्चन आरती तथा सायं काल पूजन अर्चन आरती के साथ भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे