कन्नौज के छिबरामऊ में साली से शादी करने की जिद, अपनी बात मनवाने के लिए जीजा का हाई वोल्टेज ड्रामा, ht टावर पर चढ़कर जीजा ने काटा हंगामा, मासूम बच्ची को गोद में लिए मौके पर पहुंची पत्नी।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिल फेक जीजा के कारनामे ने इलाके को हैरान कर दिया, युवक ने घर से कुछ दूर पड़ोस गांव में स्थित बिजली के टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा काटा। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बिजली के टावर से नीचे उतारा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास खेतों में लगे हुए बिजली के टावर पर कल्याणपुर गांव का रहने वाला नवल किशोर सक्सेना चढ़ गया, जिसके बाद उसका हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। टावर पर चढ़ने के बाद नवल ने पत्नी को फोन करके सूचना दे दी, मामले की जानकारी मिलते ही पत्नी भी दौड़ते हुए बेटी को गोद में लेकर मौके पर पहुंच गई।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, नवल का सुबह पत्नी से विवाद हो गया था, वह नाबालिग साली से शादी करने के लिए जिद कर रहा था, जिससे पत्नी ने जमकर फटकार लगा दिया। तब, वह नाराज होकर घर से निकल पड़ा था। इसके बाद सीधे टावर तक पहुंच गया। टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
घंटों काटा हंगामा
हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ने की बात जैसे ही गांव वालों को पता चली, लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे तक समझाने बुझाने के बाद युवक को टावर से उतारने में कामयाबी मिली। इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ लेकर थाने चली गई।
सोशल मीडिया की सुर्खियों में मामला
युवक के अजीबोगरीब जिद को लेकर बिजली के टावर पर चढ़ने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, वही ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने अनैतिक मांग को लेकर बहुत ही गलत कदम उठाया, जिसमें उसकी जान भी जा सकती थी। वही, ऐसे में उसे अपने ससुराल में मिलने वाला सम्मान ऐसे में खत्म हो जाएगा।
क्या कहती है पुलिस
मामले में X सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर कन्नौज पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि छिबरामऊ प्रभारी ने युवक को टावर से उतार लिया है, अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ