गोंडा की विवाहिता को पति ने दी धमकी, काटकर गटर में फेंकने के लिए धमकी, एक लड़की को लेकर भाग गया पति, बच्चों संग भूखे मरने के लिए विवश है विवाहिता, महिला थाना में दर्ज कराया मुकदमा।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, शादी के कुछ दिन बाद ही पति का पत्नी से व्यवहार बदल गए, दो बच्चों का पिता एक लड़की को लेकर भाग निकला। पत्नी को गुजरात ले जाकर के मारपीट कर धमकी देते हुए कहा कि हत्या करके शव गटर में फेंक दूंगा, जिसे सुनकर विवाहिता की रूह कांप उठी। मामले में विवाहिता ने विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौली गांव की रहने वाली शाहजहां ने गोंडा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए अपने साथ हो रही ज्यादती को लेकर गुहार लगाई थी। मामले में डीएम के आदेश पर गुरुवार को महिला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें महिला ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ हैरानी भरे गंभीर आरोप लगाए हैं।
11 लाख की मांग, लड़की को लेकर फरार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 6 वर्ष पहले शाहजहां का साजिद से निकाह हुआ था, जिसके बाद एक पुत्र और पुत्री ने जन्म लिया, लेकिन कुछ दिन बाद पति का पत्नी के प्रति व्यवहार बदल गया। पत्नी को मारते पीटते हुए कहा कि 11 लाख रुपए अपने मायके से मंगवाओ नहीं तो दूसरा निकाह कर लेंगे। जिसे सुनकर पत्नी सहम गई। लेकिन उसके पैरों तले भूचाल तब आया जब पति 7 जनवरी को पति एक लड़की को लेकर भाग गया।
अधिकारियों से सामने टेके घुटने
मामले में बीवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था, तब प्रशासन के दबाव में आकर ससुराल वाले गिड़गिड़ाने लगे। उन्होंने, समझौता करते हुए कहा कि आगे से किसी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, पूरा खर्च उठाते हुए बच्चों की लिखाई पढ़ाई भी कराऊंगा।
हत्या करके गटर में फेंकने की धमकी
पति, पत्नी और बच्चों को गुजरात के राजकोट लेकर चला गया था, लेकिन दुश्वारियां कम होने के बजाय बढ़ गई। मायके वालों से बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी गई। पत्नी की कमरे में बंद करके पिटाई शुरू कर दी। पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि हत्या करने के बाद शव को गटर में फेंक देंगे। ऐसे में शाहजहां ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। 12 जून को पति ने पत्नी को गोंडा रेलवे स्टेशन पर ला करके छोड़ दिया।
मुकदमा दर्ज
मामले में शाहजहां की शिकायत पर गुजरात के राजकोट जनपद अंतर्गत हाजीडेम थाना क्षेत्र के विनायक नगर के रहने वाले पति साजिद पुत्र मंगल, ससुर मंगल पुत्र सरदार अली, सरदार अली पुत्र अज्ञात, पप्पू पुत्र गांदालाल, निशा पुत्री के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बोली इंस्पेक्टर
मामले में महिला थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ