अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई फर्जी दस्तावेज तैयार कर असली जमीन मालिक के स्थान पर अन्य को खड़ा कर बेसकीमती जमीन का धोखाधड़ी कर दानपात्र कराने वाले गैंग के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर धोखाधड़ी करने वाले तीन महिलाओं समेत 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 20 अगस्त को बताया कि पीड़ित हीरालाल मिश्रा पुत्र देवेन्द्र नाथ मिश्रा निवासी देवरिया मैनहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली उतरौला में तहरीर देकर सूचना दिया गया कि उसके चाचा दुर्गा प्रसाद (मृतक) तथा अयोध्या प्रसाद पुत्र रामसेवक निवासी देवरिया मैनहा कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर जिसमें से अयोध्या प्रसाद पिछले लगभग 20 वर्ष पूर्व रोजी - रोटी के सिलसिले में परदेश गये थे जो कि वापस नही लौटे और जिनकी मौजूदगी के संबंध में उसे एवं ग्रामवासियों को कोई खबर नही है । जिनके नाम पर दर्ज भूमि विरासत में उसे को मिलना था, परन्तु ग्राम देवरिया मैनहा के ही निवासी सुनील कुमार मिश्रा पुत्र रामचरित्र मिश्रा जो कि पेशे से अधिवक्ता है के द्वारा अपनी भाभी सीमा मिश्रा पत्नी राजकुमार मिश्रा तथा बहन उर्मिला मिश्रा पत्नी रामचरित्र मिश्रा निवासी देवरिया मैनहा को गवाह बनाकर पीड़ित के चाचा अयोध्या प्रसाद के स्थान पर नानक शरण पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी नन्दनगर कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित मतदाता पहचान पत्र तैयार कर अयोध्या प्रसाद के नाम दर्ज 04 बीघा कीमती भूमि को आरोपी सुनील मिश्रा द्वारा अपनी पत्नी रीता मिश्रा के नाम से दानपात्र करा लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 10 जनवरी 2020 को थाना कोतवाली उतरौला पर सुनील कुमार मिश्रा पुत्र रामचरित्र मिश्रा निवासी देवरिया मैनहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर सहित 06 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान नानक शरण पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी नन्दनगर कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश में लाया गया । नानक शरण द्वारा फर्जी अयोध्या प्रसाद बन करके दानपात्र करवाने के एवज में आरोपी सुनील कुमार मिश्रा से 30,000 रुपए प्राप्त किये गये । उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा मुकदमा से संबंधित अभियुक्तों सुनील कुमार मिश्रा, रीता मिश्रा, उर्मिला मिश्रा व सीमा मिश्रा को ग्राम देवरिया मैनहा से तथा अभियुक्त नानक शरण सिंह को पूछताछ के बाद थाना प्रांगण से गिरफ्तार किया गया । साथ ही उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायालय रवाना भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुनील कुमार मिश्रा से पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि अयोध्या प्रसाद एवं दुर्गा प्रसाद पुत्र रामसेवक मिश्रा जो मेरे पटीदारी के चाचा लगते थे । दुर्गा प्रसाद की मृत्यु हो चुकी थी, अयोध्या प्रसाद जिन्दा थे वह घर से बाहर गये तब से आज तक वापस नही आये हैं । अयोध्या प्रसाद हीरालाल मिश्रा के भी पटीदारी के चाचा लगत थे । हीरालाल मिश्रा उनके हिस्से की जमीन अपने नाम कराना चाहते थे । इसी बीच गांव के एक लोग के माध्यम से मेरी पहचान नानक शरण सिंह जो कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं से हुई और बात चीत में तय हुआ कि अयोध्या प्रसाद की जगह आप खड़े होकर के उनके नाम दर्ज भूमि दानपात्र रजिस्ट्री आफिस में करा देंगे जिसके एवज में आपको पैसा दिया जायेगा । तय होने के उपरान्त रजिस्ट्री आफिस जाकर दानपात्र नानक शरण द्वारा अयोध्या प्रसाद बनकर मेरी पत्नी रीता के नाम कर दिया गया । जिसमें मेरी भाभी सीमा मिश्रा पत्नी राजकुमार मिश्रा व मेरी बहन उर्मिला मिश्रा पुत्री रामचरित्र मिश्रा गवाह बने थे । नानक शरण को मेरे द्वारा 30000 रुपये दिया गया था । उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुनील कुमार मिश्रा पुत्र रामचरित्र मिश्रा निवासी देवरिया मैनहा कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर का आपराधिक इतिहास भी है । इनके विरुद्ध कोतवाली उतरौला तथा थाना रेहरा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है । इसी प्रकार अभियुक्ता रीता मिश्रा पत्नी सुनील कुमार मिश्रा निवासिनी देवरिया मैनहा कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के नाम आपराधिक मुकदमा कोतवाली उतरौला में पहले से दर्ज है । अभियुक्ता उर्मिला मिश्रा पत्नी शिव मोहन मिश्रा निवासिनी देवरिया मैनहा कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर का आपराधिक भी इतिहास है जिनके नाम कोतवाली उतरौला पर गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज है । अभियुक्ता सीमा मिश्रा पत्नी राजकुमार मिश्रा निवासिनी देवरिया मैनहा कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के नाम भी आपराधिक कोतवाली उतरौला में दर्ज है । अभियुक्त नानक शरण पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी नन्दनगर कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर का भी आपराधिक इतिहास है, इनके नाम कोतवाली देहात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है । गिरफ्तारी कर्ता टीम में उ0नि0 अनिल कुमार, म0उ0नि0 शालिनी सिंह, हे0कां0 चन्द्रभान सरोज, कां0 मनीष कुमार, कां0 अजय विश्वकर्मा, म0कां0 साक्षी राज तथा म0कां0 नीलम मिश्रा शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ