अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बल भारती इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिवस के अवसर पर बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज, बलरामपुर के प्रांगण में बाल स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजन किया गया।
8 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में एमडीके बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सामाजिक जागरूकता बाल स्वच्छता दिवस सप्ताह के रूप में मनाते हुए बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी ।
डॉ राकेश चंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके, साफ-सफाई की आदतें और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को हाईजीन किट भी वितरित की गई, जिसमें साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, कंघी, नेल कटर मास्क आदि आवश्यक स्वच्छता सामग्री वितरण किया गया । बच्चों को यह सामग्री प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्नता हुई।
डॉ. पंकज श्रीवास्तव यह मानना है कि, "समाज की असली सेवा तब होती है जब हम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और जागरूक बनाते हैं। स्वच्छता की नींव बचपन से डालनी चाहिए, जिससे वे जीवन भर स्वच्छ और स्वस्थ रह सकें।"
डा0 अफजाल अहमद ने बताया कि बीमारियो से बचने के लिए अपने घर एवं परिवार मे स्वच्छता का वातावरण बनाना बहुत ही आवश्यक है। कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जैनस इनीशिएटिव्स द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। यह किट बच्चों के लिए न केवल उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी है। कार्यक्रम
रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव, संजय शर्मा, उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, अभिभावक तथा स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी सहभागिता की और इस पहल की सराहना की। अतिथियों में अनीता चौहान, बृजेश त्रिपाठी, प्रमोद श्रीवास्तव, लाल मणि पाठक, उमा पांडेय, आर0के0 द्विवेदी, मनीष कुमार, मोनिका श्रीवास्तव के साथ रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का विशेष योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ