Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में गणित व सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को हाउस वाइस गणित एवं सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
23 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय की संरक्षता में हाउस वाइज गणित एवं सामाजिक विषय की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्री-प्राइमरी वर्ग कक्षा-नर्सरी से यूकेजी से गणित, प्राइमरी कक्षा-1 से 5 तक व जूनियर वर्ग कक्षा-6 से कक्षा-8 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हाउस वाइस सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ । प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रूचि बढ़ाना, तार्किक क्षमता विकसित करना तथा टीम भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारो हाउस-गांधी हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस तथा आजाद हाउस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रत्येक हाउस से चुने गये प्रतिभागियों ने न केवल गणितीय ज्ञान व सामाजिक विज्ञान का प्रदर्शन किया, बल्कि समय प्रबंधन, मानसिक सतर्कता और आत्मविश्वास का भी परिचय दिया। सभी हाउस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कठिन से कठिन प्रश्नों का उत्तर पूरे आत्मविश्वास के साथ दिया। अंत में विजेता हाउस की घोषणा की गई जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग में आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, गांधी हाउस तृतीय एवं सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । प्राइमरी वर्ग में गांधी हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। इसी क्रम में जूनियर वर्ग में आजाद हाउस प्रथम, सुभाष हाउस द्वितीय, गांधी हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रबन्ध निदेशक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते है। उन्होंने सभी शिक्षकों और आयोजकों को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस प्रकार यह गणित एवं सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एक सफल, रोचक और ज्ञानवर्धक रहा, जिससे न केेवल विद्यार्थियों को गणित व सामाजिक विज्ञान के प्रति प्रेरित किया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सहयोग की भावना भी जागृत की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापक अध्यापिकाओं में एके तिवारी, हर्षित यादव, लता श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा, गरिमा मिश्रा, रूबी त्रिपाठी, पूनम चैहान, नीलम श्रीवास्तव व नाजिया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे