पीलीभीत के जहानाबाद में भीषण हादसा, टेंपो से टकराई फॉर्च्यूनर कार, टेंपो सवार पांच की मौत, पांच घायल, मृतकों में मासूम बच्ची, महिला, पुरुष शामिल।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ऑटो और फॉर्च्यूनर कार के टक्कर में थ्री व्हीलर ऑटो सवार 10 लोगों में पांच की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित बिसेन गांव के पास ऑटो और फॉर्च्यूनर कार के टक्कर में ऑटो सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही टेंपो से टकराने के बाद फॉर्च्यूनर का एयरबैग खुल गया, जिससे कार सवार लोग बाल बाल बच गए। टेंपो सवार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, वही पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आमने-सामने हुई टक्कर
दरअसल, 10 सवारियों को लेकर ऑटो पीलीभीत के तरफ से अमरिया के तरफ जा रहा था, इसी दौरान अमरिया के तरफ से तेज रफ्तार से पीलीभीत के तरफ जा रही फॉर्च्यूनर कार बिसेन गांव के पास आमने-सामने टकरा गई। जिससे, टेंपो सड़क पर पलट गई, ठोकर लगते ही टेंपो के परखच्चे उड़ गए। वही फॉर्च्यूनर कार के फ्रंट का हिस्सा टूटकर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया।
![]() |
हादसे के बाद लगी भीड़ |
कराहने लगे ऑटो सवार
हादसा होते ही टेंपो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए, पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो सवार सभी लोगों को जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल हुए पांच लोगों को प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान
31 वर्षीय ऑटो चालक विजय सहित पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें नौगवां पकड़िया की रहने वाली 45 वर्षीय राजदा, दो वर्षीय हमजा, पश्चिम बंगाल के रहने वाले जानिसार और फरीदा के रूप में पहचान हुई है।
क्या कहती है पुलिस
मामले में पीलीभीत पुलिस ने X सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि जहानाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, यातायात व्यवस्था सुचारू है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ