गोंडा के मनकापुर में ट्रेन से टकराकर महिला की मौत, झिलाही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकराई महिला, जीआरपी ने कराया पीएम, महिला की हुई पहचान।
पं बीके तिवारी
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई, स्टेशन मास्टर के सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर पूर्व मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झिलाही रेलवे स्टेशन पर यार्ड के भीतर ट्रेन के चपेट में आने से 65 वर्षीय कुसुम शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के बेटे ने महिला को अपने मां के रूप में पहचान की है। मनकापुर जीआरपी ने पंचायत नामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
सुबह हुई घटना
दरअसल, शनिवार के सुबह लगभग 10:30 बजे मनकापुर जीआरपी चौकी क्षेत्र के झिलाही बाजार रेलवे स्टेशन के यार्ड में डाउन ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आ जाने से कोतवाली क्षेत्र के सिसवा गांव की रहने वाले आदित्य शुक्ला की 65 वर्षीय पत्नी कुसुम शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई।
फफक कर रो पड़े परिजन
महिला के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलने पर पहचान करने के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, इसी दौरान मृतका के पुत्र जगतपाल शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने मृतका की पहचान अपनी मां के रूप में की। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, मां के साथ हुए हादसे को देखकर बेटा फफक फफक कर रोने लगा।
बोले चौकी प्रभारी
घटना की पुष्टि करते हुए मनकापुर जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक वृद्ध महिला की मौत होने की सूचना मिली थी, महिला की पहचान हो गई है, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान महिला हादसे की शिकार हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ