बाराबंकी के बड्डूपुर में पत्नी की हत्या, लोहे के पाइप फूंकनी से मारकर पत्नी की हत्या, भोजन परोसने में देर होने पर पत्नी को मारा, गंभीर चोट लगने से पत्नी की मौत, मृतका के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, भोजन परोसने में थोड़ा देर होने पर नाराज हुए पति ने पत्नी की चूल्हा फूंकने वाली फूंकनी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले में मृतका के भाई ने बहन के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर बाद बुड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव के मुजरे मल्हूपुर गांव में रहने वाले अमरीश ने भोजन परोसने में देरी होने पर 27 वर्षीय पत्नी सुमन की चूल्हा फूकने वाली फूंकनी से पिटाई कर दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अमरीश गौतम प्राइवेट नौकरी करता है, शनिवार के दोपहर लगभग दो बजे भोजन करने के लिए घर पहुंचा था, उसने पत्नी से भोजन परोसने के लिए कहा, लेकिन दूसरे कामों में व्यस्त होने के कारण उसे भोजन लाने में देर हो गया। वापस लौट कर ड्यूटी जाने में हो रही देरी के कारण अमरीश नाराज हो गया, वह पत्नी से लड़ने लगा, इसी कारण से पति ने किचन में रखे हुए चूल्हा फूंकने वाली लोहे की पाइप “फूंकनी” से पिटाई शुरू कर दी। जिससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी के मौत का आकलन होते ही अमरीश घर से भाग निकला।
3 साल पहले हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 वर्ष पूर्व अमरीश की सीतापुर जनपद अंतर्गत महमूदाबाद थाना क्षेत्र के मरहमतनगर की रहने वाली सुमन से विवाह हुआ था।
मृतका के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
मामले की जानकारी मिलते ही मृतका का भाई संतोष बहन के ससुराल पहुंच गया, बहनोई पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। संतोष का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर अंबरीश अक्सर प्रताड़ित करता था, दहेज की अपेक्षाएं पूरी न होने के कारण से उसने सुमन की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में बड्डूपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के शिकायती पत्र पर कार्रवाई की जा रही है, मृतका के पति के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ