हापुड़ के कपूरपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत, गला दबाकर हत्या का आरोप, युवती की मौत के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की फांसी के फंदे से लटककर मौत हो गई। घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को कपूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मड़ैया गांव के रहने वाले राहुल के पत्नी तनु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के गले के पास संदिग्ध काले निशान बने हुए हैं। मामले के तह तक जाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जनपद के दादरी अंतर्गत बंबागढ़ गांव के रहने वाले अमर सिंह के 25 वर्षीय पुत्री तनु का वर्ष 2023 के 4 मई को नारायणपुर मड़ैया गांव के रहने वाले सतपाल के लड़के राहुल से विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छे से चलता रहा, लेकिन, लगभग 1 वर्ष के बाद दहेज को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने लगा था। जिसका परिणाम बीती रात देखने को मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए। जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। परिजनों ने दहेज की मांग न पूरी होने को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मायके वालों का आरोप
मृतका के चाचा राजकुमार सिंह का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद राहुल अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा था। यह बात बेटी ने मायके में बताई थी। इस बाबत मायके वालों ने बेटी को समझाते हुए कहा था कि गुजरते हुए समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा, इसी दौरान वह मां बनने वाली हो गई, जिससे उम्मीद जगी थी कि अब बेटी की गृहस्थी में खुशियां आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीते वर्ष 13 अगस्त को बेटी के पुत्री पैदा होने के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई, उनका कहना था कि वह पुत्री नहीं बल्कि पुत्र की इच्छा करते थे, तनु ने बेटी को जन्म दे दिया।
कार और 5 लाख नगद की मांग
मृतका के चाचा के मुताबिक राहुल अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपए नगद और चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहा था। उसने साफ शब्दों में कहा था कि मांग पूरी कर दो, इसके बाद किसी भी तरह से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मांग नहीं पूरी होने के कारण गला दबा करके तनु की हत्या कर दी। मृतका के चाचा के मुताबिक तनु बहुत साहसी युवती थी, वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती थी। उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप दिया गया है।
ससुराल वालों को बनाया आरोपी
तनु के पिता अमर सिंह ने मृतका के पति राहुल, जेठ, सास, चचिया ससुर सहित ससुराल के सभी लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही कपूरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जांच पड़ताल के उपरांत मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ