Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अल रहमान हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अल रहमान हास्पिटल में रविवार को रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर और शैलबी हास्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में एक बृहद अस्थि और रीढ़ के मरीजों के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन अल रहमान हास्पिटल में कैम्प के चेयरमैन डा0 अब्दुल कय्यूम के संयोजन मे किया गया ।
24 अगस्त को रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर और शैलबी हास्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में एक बृहद अस्थि और रीढ़ के मरीजों के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन अल रहमान हास्पिटल में कैम्प के चेयरमैन डा0अब्दुल कयूम के संयोजन मे किया गया। 
कैम्प मे हड्डी की विभिन्न बीमारियो के 218 मरीजों का परीक्षण एवं उनको दवा वितरण किया गया । कैंप का उद्घघाटन बलरामपुर स्टेट के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शैलबी हास्पिटल के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और ट्रामा सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दीपांकर मिश्रा और रंजन पटारिया, शैल्बी मल्टी हास्पिटल के संयोजक नितीश तोमर ने मरीजों का सफल परीक्षण कर उनकी चिकित्सा की ।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रीतपाल सिंह, लायंस आई हास्पिटल के सचिव प्रद्युम्न सिंह एवं अन्य विशिष्ट जन उपस्थित हुए । रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर रो0 संजय शर्मा, रो0 डॉ जुबैर अहमद, रो डॉ सौरभ सिंह, रोटेरियन डॉ आतिफ रहमान, रोटेरियन डॉ अब्दुल कयूम, रोटेरियन आनन्द उपमन्यु, रो0 दिलीप श्रीवास्तव, रो0 मलय पहवा, रो0 हारिस बिन खालिद, रो0 मिहिर मेहरोत्रा,रो0 शरद अग्रवाल, रो0 अनूप अग्रवाल, रो0 रविंद्र जायसवाल, रो0 फिरोज अहमद,रो0 अमित अग्रवाल,रो0 सुभाष चन्द्र पाण्डेय,रो0 भूपेन्द्र सिंह, क्लब सचिव रो0 डॉ सतीश सिंह, रो0 रीत कौर, रो0 रीतिका जायसवाल, रो0 डा0 प्रतिमा सिंह, रो0 मीत कौर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । 
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया । साथ ही रोटरी क्लब के द्वारा और भी समाज को लाभ देने वाले कार्यक्रम करते रहने की घोषणा की। अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बलरामपुर मे यह पहला हड्डी रोग का कैम्प रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर ने लगाकर सैकड़ो मरीजो का इलाज अहमदाबाद के विख्यात ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जनो के द्वारा चिकित्सा प्रदान करने के लिए निशुल्क लगाया है । इसकी मै प्रशंसा करता हूं। 
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि को रोटरी पिन लगा कर सदस्यता प्रदान की गई । बाहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हड्डी रोगो के उपचार एवं उनको स्वस्थ रखने के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मे क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे