सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया में खौफनाक वारदात, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसके माता-पिता पर किया हमला, चाकू लगने से पिता की दर्दनाक मौत, वारदात को अंजाम देकर सनकी आशिक फरार।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाला खौफनाक मामला देखने को मिला है। सनकी आशिक ने प्रेमिका के घर पहुंच कर प्रेमिका और उसके माता-पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। वही बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटहियाडीह गांव के नागचोरी टोला में रहने वाले रामकला निषाद की पत्नी प्रभावती और बेटी किरण पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। जिससे रामकला निषाद की मौत हो गई। वही मां बेटी की स्थिति गंभीर होने के कारण गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां मां की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
रिश्तों पर कलंक
दरअसल गांव का रहने वाला मुकेश निषाद और किरण रिश्ते में पट्टीदारी के चचेरे भाई-बहन हैं, कुछ दिनों पहले मुकेश किरण को लेकर दिल्ली चला गया था। लेकिन, रामकला निषाद बेटी किरण को वहां से लेकर घर चला आया था। इसके बाद गांव में संभ्रांत लोगों की बैठक हुई थी, जहां भाई बहन के रिश्ते की दुहाई देते हुए मुकेश को लोगों ने समझा दिया था। लेकिन किरण से मुकेश को दूरी नागवार गुजरी थी, गांव वालों के समझाने से रामकला को लगा कि सारा मामला खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। मुकेश प्रेम में अंधा होकर अंदर ही अंदर सुलग रहा था। जिसके परिणाम स्वरूप मुकेश ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
समझाने के दौरान बिगड़ी बात
बताया जाता है कि किरण मां के साथ खेत गई हुई थी, इस दौरान मुकेश भी वहां पहुंच गया था, उसने अपने पास रखे हुए चाकू को दिखाते हुए परिवार को तबाह करने की धमकी दी थी। देर शाम बाजार से रामकला के वापस लौटने के बाद रामकला ने मुकेश को बुला करके समझाने की कोशिश की, मुकेश को समझाते हुए कहा कि रिश्तो की गहराइयों को समझो, यह रिश्ता पूरी तरह से विपरीत है। ऐसे में तुम दोनों का रिश्ता नहीं हो सकता है। जिसे सुनकर मुकेश का पर चढ़ गया। उसने रामकला पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने रामकला की पत्नी प्रभावती के पेट में चाकू भोंक दिया।
प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा
प्रेमिका के माता-पिता पर हमला करने के बाद चाकू की नोक पर प्रेमी ने प्रेमिका को बाइक पर बैठा लिया। लेकिन, प्रेमिका ने साथ चलने से इनकार कर दिया, जिससे उसने प्रेमिका पर भी चाकू से हमला बोल दिया। वह घायल होकर मौके पर गिर गई। आरोपी वारदात को अंजाम देखकर मौके से भाग निकला।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
घटना की जानकारी मिलते ही मिश्रौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई, मामले के गंभीरता को देखते हुए मौके पर अन्य थानों की पुलिस बुला ली गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही इटवा क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए, आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।
बोले एएसपी
मामले में सिद्धार्थनगर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि एक व्यक्ति मृत्यु हुई है, दो लोग घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में मिश्रौलिया पुलिस में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी के तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ