बलरामपुर में पीएनबी बैंक मैनेजर के साथ गोंडा का युवक गिरफ्तार, फर्जी तरीके से डकार लिया 12 करोड़ का रकम, चीफ मैनेजर के जांच में मिला था गड़बड़ झाला,नहर बालागंज का बैंक मैनेजर गिरफ्तार।
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने पीएनबी बैंक मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अमानत में खयानत करते हुए बैंक मैनेजर ने 12 करोड़ से अधिक रकम में हेरा फेरी कर दी थी। करोड़ों के रकम के गबन की जानकारी मिलने से पीएनबी बैंक के अधिकारियों में भूचाल आ गया था। जांच शुरू की तो गड़बड़ी की लंबी कतारे खड़ी हो गई, जिससे बैंक अधिकारियों के भी होश उड़ गए। मामला कुछ यूं है कि जानने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक नहर बालागंज शाखा के मैनेजर लखनऊ निवासी महेश त्रिपाठी पुत्र राम अधार त्रिपाठी और गोंडा जिले के पीएससी कंस्ट्रक्शन के समरजीत सिंह पुत्र पंचम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। दोनों आरोपियों सहित बैंक के अन्य कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, बैंक में हुए गबन की जानकारी मिलने पर विभागीय जांच की गई थी। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के चीफ मैनेजर ने जांच में दोषी पाए जाने पर 15 अगस्त को पंजाब नेशनल बैंक के शाखा नहर बालागंज प्रबंधक महेश त्रिपाठी सहित बैंक के आठ लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कहा गया था कि बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति लिए फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न लोन खाते खोल कर जालसाजी करके बैंक शाखा से 525.184 लाख रुपये गबन कर लिया गया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
शिकायती पत्र के आधार पर बलरामपुर पुलिस ने वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी, अधिकारी शाखा कार्यालय विनय कुमार शर्मा, महिला अधिकारी शाखा कार्यालय संतोष गुप्ता, कैश बीओ यशवंत कुमार, पीएसपी कंस्ट्रक्शन से संबंधित महिला पूनम सिंह, वैभव सिंह और समरजीत सिंह के खिलाफ 316(2), 316(5), 319(2) ,318(4), 337, 338, 336(3), 340(2) मुकदमा दर्ज किया था।
12 करोड़ से अधिक रकम का झोल
पुलिस के हिरासत में आने के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने सहयोगी समरजीत सिंह से मिलीभगत करके फर्जी लोन खाता बना करके समय में थोड़ा-थोड़ा अंतराल करते हुए 46 लोन खातेदारों के 8 करोड़ 9 लाख 87 हजार रुपए व 40 अदद मुद्रा लोन के खातो का 3 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए का गबन किया है। इस तरह से 12 करोड़ 3 लाख 37 हजार रुपए पीएसपी कंस्ट्रक्शन के नाम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया है। जिसमें कुछ रकम नगद भी दिया है।
बोले एसपी
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर ने करोड़ों का गबन किया था, मामले में जांच उपरांत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक सहित पीएसपी कंस्ट्रक्शन कंपनी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ