सुनील गिरी
यूपी के जनपद हापुड़ में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है,मरीज का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर हैरान रह गए। चिकित्सकों ने मरीज के पेट से भारी मात्रा में टूथब्रश और चम्मच निकाला है।
दरअसल बुलंदशहर का रहने वाला 40 वर्षीय सचिन नशे का आदी था, उसके नशे की लत से परेशान परिजनों ने नशा से मुक्ति दिलाने के लिए युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजा था। इसके बाद सचिन ने भारी मात्रा में टूथब्रश और चम्मच को निगलना शुरू कर दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पेट में अत्याधिक दर्द होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां परीक्षण के डॉक्टर भी दंग रह गए।
![]() |
पेट से निकला टूथब्रश और स्टील चम्मच |
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, सचिन को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया तो, वह नाराज हो गया। उसकी नाराजगी इतनी बढ़ी कि उसने स्टील के चम्मच और टूथब्रश को खाना शुरू कर दिया। जिससे उसकी हालत अत्यधिक खराब हो गई। तब परिजनों ने हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पेट ऑपरेशन करके 19 टूथब्रश और 29 स्टील का चम्मच निकाला।
परिजनों की बात सुनकर दंग रह गए डॉक्टर
दरअसल, सचिन के परिजनों को उसके चम्मच और टूथब्रश खाने की जानकारी थी। जब सचिन दर्द से तड़पने लगा तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। घरवालों ने चिकित्सक से कहा पेट से टूथब्रश और चम्मच निकालना है। जिसे सुनकर डॉक्टर भी चौक पड़े। तब चिकित्सकों ने सचिन के पेट की जांच कराई, जिससे परिजनों के बातों की पुष्टि हो गई। जांच के दौरान पेट में भारी मात्रा में मेटल दिखाई दिए। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने युवक का सफल ऑपरेशन कर युवक के पेंट से 29 स्टील की चम्मच तथा 19 टूथब्रश निकाला है। इतनी भारी संख्या में स्टील की चम्मच में टूथब्रश पेट से निकलने के बाद मरीज की जान बच गई, जिसके बाद वह छुट्टी लेकर घर रवाना हुआ।
बोले चिकित्सक
वही निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक व सर्जन डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया एक मरीज को उसके परिजन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में स्टील की चम्मच तथा टूथब्रश खाया करता था। जांच के बाद ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उसके पेट से 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथ ब्रश को निकाला गया। अक्सर यह प्रॉब्लम उन लोगों के अंदर होती है। जिनको साइकोलॉजी प्रॉब्लम होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ