बरेली के देवरनिया में जीजा को साले मुंहतोड़ जवाब,साली को लेकर भागे जीजा के बहन को लेकर भाग गया साला, मामला तूल पकड़ने पर पहुंच गया थाने, दोनों पक्षों में हुआ समझौता, चर्चाओं का बाजार गर्म।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक साले ने अपने सगे जीजा को हैरान कर देने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया है। जीजा के कृत्य पर पलटवार करते हुए जीजा की बहन को लेकर भाग गया। मामला पुलिस में पहुंचने पर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। पूरे मामले को समझने के बाद फिल्मों की पटकथा लिखने वाले लेखक भी शर्मा जाएं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवरनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में प्यार भरा रिश्ता, जीजा और साली नजदीकियों में उलझ गया है। 28 वर्षीय जीजा 19 वर्षीय साली को लेकर के भाग गया, ऐसे में जीजा पर पलटवार करते हुए 22 वर्षीय साले ने जीजा की 19 वर्षीय बहन को उड़ा लिया। जीजा अपनी साली को लेकर भागा तो साला जीजा के बहन को लेकर भाग गया।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले केशव का देवरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। केशव दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता था, ससुराल आने जाने के दौरान उसकी साली से आंख लड़ गई। 23 अगस्त को वह अपनी शादी को लेकर फरार हो गया। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। घर वालों ने जब युवती की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि युवती को भगा ले जाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका जीजा है। ऐसे में केशव के साले रविंद्र ने जीजा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ठान लिया। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही रविंद्र बहन के ससुराल पहुंचा, जहां वह केशव की बहन को लेकर रफू चक्कर हो गया। इसके बाद दोनों परिवारों में खलबली मच गई।
पखवाड़े पर बाद दोनों बरामद
मामले में परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंततः मामला नवाबगंज थाना में पहुंचा, इसके बाद पुलिस ने दोनों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी, दो दिनों की मेहनत में पुलिस 14 15 सितम्बर को दोनों जोड़ों को बरामद करने में सफल हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों का थाने में जमावड़ा हो गया।
घंटों चली पंचायत
दोनों, पक्षों के लोगों में थाने के अंदर बातचीत शुरू हुई, तो लंबे समय तक चली। संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप से लोगों ने कार्रवाई करने से बेहतर घर की बात घर में रह जाने का निर्णय लिया। आपसी सुलह समझौता के बाद दोनों पक्षों का विवाद खत्म हो गया।
सोशल मीडिया पर आ रहे तंज
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद सुर्खियों में आ गया है। लोगों का कहना है कि बीते दिनों में रिश्तों को शर्मसार करने वाले अलग-अलग मामले देखे गए हैं। जिसमें अलीगढ़ के इगलास और गोंडा के खोड़ारे में सास दामाद के प्रेम प्रसंग ने सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन किसी भी मामले में मुंह तोड़ जवाब देखने को नहीं मिला था। लेकिन बरेली में साले ने बहन के आशिक जीजा को बहुत ही गजब अंदाज में मुंह तोड़ जवाब दिया है। अब जीजा साली से मजाक करना तो दूर आंख उठा कर देखने की हिम्मत भी नहीं करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ