अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिविजन में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य यजमान के रूप में मिल के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ पूजन अर्चन एवं हवन किया । पावर डिविजन में भगवान शिल्पी विश्वकर्मा जी की पूजा पर बैठे शेखर श्रीवास्तव द्वारा पूजा संपन्न कराया गया ।
17 सितंबर को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिविजन तथा पावर डिवीजन में विधि विधान से पूजन अर्चन व हवन के साथ मनाया गया । मुख्य यजमान के रूप में मिल के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्र ने पूजन अर्चन किया । उन्होंने बताया कि शिल्प कला के देवता आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा के कृपा से ही संपूर्ण निर्माण कार्य संपूर्ण होता है उन्होंने बताया कि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने ही भगवान विष्णु के निर्देश पर शिल्प कला का आविष्कार किया था ।
आज हम भौतिक संसार में जो कुछ भी देख रहे हैं वह सब भगवान विश्वकर्मा द्वारा प्रदत कल के माध्यम से प्राप्त हो रहा है । संपूर्ण पूजन कार्य पंडित बलराम मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराया गया।
पूजन के दौरान अपर महाप्रबंधक उत्पादन अतुल वर्मा, प्रबंधक विद्युत अंकुर अग्रवाल, मदन पाल सिंह, एसपी सिंह, वीरेंद्र वर्मा, प्रद्युम्न वर्मा, अंकुर मिश्रा, अनीश शर्मा, राजेश यादव, दीपक कुमार राम मोहन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अवधेश प्रसाद, सतीश कुशवाहा, वेद कुमार तिवारी, सत्येंद्र सिंह नेगी, मनोरंजन सिंह, शशि भूषण पांडे, राकेश उपाध्याय, अनूप सिंह, संजीव शर्मा, संजय पांडे, आशीष तिवारी, जितेंद्र यादव, विनोद सरावगी, वेद प्रकाश मिश्रा, विजेंद्र बहादुर, गंगाराम, मुख्तार सिंह, संतोष भारती, जुगल किशोर, अनिल तिवारी , सतीश, रामस्वरूप तिवारी, दिग्विजय सिंह, सहित मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूजा में सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ