देवरिया के बरियारपुर की खतरनाक भाभी का वीडियो वायरल, देवर को जमीन पर गिरा कर लाठी से पीटा, बेटे के सहयोग से देवर की कर दी पिटाई, गंभीर दशा में देवर को पहुंचाया गया अस्पताल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में खतरनाक भाभी का कारनामा देखने को मिला है। रौद्र रूप अपनाते हुए खतरनाक भाभी ने देवर की लाठी से पिटाई कर दी। उससे पहले देवर को पीट पीट कर मारा गया। खतरनाक भाभी का कारनामा इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर कोठी बाबू टोला की रहने वाली खतरनाक भाभी ने अपने देवर मिट्ठू की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मिट्ठू को पीटने के लिए भाभी ने अपने बेटे से चाचा को जमीन पर गिरवा दिया। जब भतीजा ने चाचा के सिर और सीने पर दबाव डाल करके काबू में कर दिया तब खतरनाक भाभी ने लट्ठ भांजना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब सुर्खियों में है।
मोबाइल चुराने का आरोप लगाकर पिटाई
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मिट्ठू ने घर में रखी हुई भाभी के मोबाइल को ले लिया था। जिससे नाराज होकर भाभी का पारा चढ़ गया। खतरनाक भाभी ने मिट्ठू से मोबाइल वापस मांगा, जो उसने नहीं दिया, तभी मिट्ठू की भाभी ने बेटे का साथ लेते हुए देवर को घर के सामने पटक दिया। इस दौरान उसने अपने बचाव में बहुत हाथ पैर पटका लेकिन वह सफल नहीं हो सका। भाभी, मोबाइल की मांग करते हुए बेरहमी से पैर पर पिटाई करने लगी। तो भतीजे ने सीने को दबा करके गाल पर झापड़ रसीद करना शुरू कर दिया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
लगातार, युवक की पिटाई होते देख गांव के लोगों ने बीच बचाव करते हुए मां बेटे से युवक को छुड़ा लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने, घायल अवस्था में मिट्ठू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पिटाई का वीडियो वायरल है, संवेदनशील होने के कारण दिखाया नहीं जा सकता है।
मस्ती कर रहा था मिट्ठू
वही गांव वालों का कहना है कि, मिट्ठू शराब पीने का शौकीन है। शराब पीकर के घर पहुंचा था। शराब पीने के बाद वह भाभी को अक्सर परेशान करने लगा था। जिससे तंग होकर भाभी ने बेटे के साथ मिलकर देवर के शराब का नशा उतार दिया।
क्या कहती है पुलिस
मामले में X सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से देवरिया पुलिस ने कहा कि बरियारपुर थाना पुलिस ने प्रकरण में एक युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ