गोंडा के परसपुर में पत्नी और ससुर की निर्मम हत्या, दामाद ने ससुर और पत्नी को पीट पीट कर मार डाला, ससुर के वसीयत बदलने से नाराज दामाद ने पीट-पीट कर कर दी हत्या।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में खौफनाक घटना देखने को मिली है, ससुराल की संपत्ति के वसीयत में फेरबदल होने से नाराज दामाद ने ससुर और अपनी पत्नी की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर के कुम्हारन पुरवा में रहने वाले 52 वर्षीय मंगल प्रजापति की उसके दामाद पवन ने 29 वर्षीय पत्नी संगीता और ससुर की हत्या कर दी। जिससे पूरा इलाका सहम गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से आरोपी दामाद को हिरासत में लेकर पूछता शुरू कर दिया। मामले में ग्राम प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ दोहरे हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
अब जानिए पूरा मामला
बताया जाता है कि मंगल प्रजापति ने अपनी पैतृक संपत्ति को बेटी संगीता और दामाद के नाम वसीयत कर दिया था। जिसकी देखभाल के लिए दामाद पवन अपनी पत्नी संगीता के साथ ससुराल में था। संपत्ति की वसीयत होने के बाद दामाद के सुरताल बिगड़ गए, पति-पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हुआ, जिसको देखते हुए मंगल ने अपनी संपत्ति की वसीयत से दामाद का नाम निकाल दिया था। पूरे संपत्ति की वसीयत बेटी के नाम कर दी थी। यह बात जब दामाद को पता चली तो उसका पारा चढ़ गया। उसने ससुर और पत्नी से विवाद करना शुरू कर दिया।
करंट लगाकर पत्नी की हत्या
बताया जाता है कि पत्नी और ससुर से विवाद करने के दौरान पवन ने पत्नी और ससुर से मारपीट करते हुए पत्नी को करंट लगा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। बीच बचाव करने के लिए दौड़े मंगल प्रजापति पर प्राणघातक हमला करते हुए जमकर मारपीट की। जिससे अधेड़ ससुर घायल होकर जमीन पर गिर गया। हो हल्ला और गुहार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक पवन ने ससुर का जमकर गला घोट दिया। जिससे उसकी स्थिति और अतिगंभीर हो गई। बीच बचाव करते हुए मंगल को इलाज के लिए परसपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां स्थित को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया, लेकिन जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले ही मंगल ने दम तोड़ दिया।
ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक व फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के उपरांत दोनों शव को कब्जे में ले लिया। मामले में ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सिंह ने आरोपी पवन कुमार के खिलाफ परसपुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि ससुराल के संपत्ति की वसीयत को लेकर दामाद ने पत्नी और ससुर से विवाद करते हुए घायल कर दिया। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, ससुर की अस्पताल पहुंचाने के दौरान मौत हो गई है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी दामाद पुलिस हिरासत में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ