Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सोमवार को स्वच्छत ही सेवा अभियान के अंतर्गत  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
22 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई, कल्पना चावला इकाई तथा डॉ.कलाम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह व डॉ जितेन्द्र कुमार के संयोजकत्व में, महाविद्यालय सभागार में "स्वच्छता ही सेवा अभियान " (17 सितंबर 2025- 02 अक्टूबर 2025) आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वछता का हमारे जीवन में महत्व" नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय ने किया। वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना गिरिजा ,पूर्णिमा, तथा दीपशिखा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरोजनी नायडू इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने स्वच्छ भारत दिवस के बारे में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संक्षेप में जानकारी दी उन्होंने बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में गहरा महत्व है क्योंकि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए अति महत्वपूर्ण है। यह बीमारियों को दूर रखती है एवं हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ साथ सामाजिक अनुशासन पैदा करती है। कार्यक्रम को कार्यक्रमाधिकारी डॉ अनामिका सिंह एवं डॉ जितेन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि साफ और सुव्यवस्थित वातावरण मानसिक शान्ति प्रदान करता है तथा हमारी तनाव एवं चिंता को भी दूर करता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि व्यक्तिगत और आसपास की स्वच्छता से कीटाणु, बैक्टीरिया और वायरस कम होते हैं जिससे संक्रमण और विभिन्न बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसलिए हमें स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे  हमारा आत्मविश्वास बढ़ता रहे और हम एक संतुलित जीवन जी सकें । कार्यक्रम में छात्र छात्रों ने अपने विचार रखे जिसमें प्रमुख रूप से दिव्या,दीक्षा, प्रीती, स्नेहा, अनिमेष, विनय शामिल हैं। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान अनिमेष को प्राप्त हुआ तथा दिव्या दूसरे एवं स्नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ दिनेश तिवारी, डॉ एके दीक्षित तथा डॉ. सिद्धार्थ मोहंता ने निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. बी.एल गुप्ता, डॉ डी.के. चौहान, डॉ लवकुश पांडेय, शिवम सिंह, आर्या तिवारी सहित सैकंडों छात्र  छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे