Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर एसडीएम ने घाटों का किया निरीक्षण, मॉडल घाट के रूप में बने चार घाट

 

डीके पाण्डेय 

गोंडा।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए दर्जन भर घाटो को जहां सजाया संवारा जा रहा है। वही तहसील मनकापुर में एसडीएम अवनीश त्रिपाठी की देखरेख में चार घाटो को माडल घाट के रूप में तैयार कराया गया है।



बताते चले तहसील मनकापुर में एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने अपने होगी नायब तहसील दार अनिल तिवारी प्रभारी तहसीलदार चंदन जायसवाल को सभी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सभी चाक चौबंद सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया था। वही एसडीएम श्री त्रिपाठी ने  स्यंम सबसे अधिक मूर्ति विसर्जन स्थल मनकापुर कोतवाली क्षेत्र  अन्तर्गत  मनवर नदी के तटपर इटिहवापुल घाट, बल्लीपुर के पास बगुलही घाट, छपिया थाना क्षेत्र का जंगल के निकट पिपरही घाट व मसकनवां के उत्तर गौराचौकी रोड पर  घारीघाट को माडल घाट के रूप में तैयार करवाया है। 



इन घाटो पर विशेष इंतजाम किये गये हैं। सभी माडल घाटो को बिजली, सडक, गोताखोर, भारी पुलिस बल से सुसज्जित किया गया है। जन सहयोगियो, समाजसेवियों की भी  मदद ली गयी है। इटिहवापुल    पर स्थित मनवर नदी के तट पर विसर्जन स्थल तक मिट्टी पटायी कराके सडक बनवाई गयी है। विसर्जन के दिन से   पूरी रात तक प्रकाश व्यवस्था के लिए बडे  जनरेटर की व्यवस्था की गयी है। पेयजल, दवा आदि का प्रबंध भी किया गया है। स्थानीय तैराक की भी व्यवस्था की गयी है। नगर चैयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बब्लू सोनी के सहयोग से विसर्जन स्थल परसाफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है। एसडीएम अवनीश त्रिपाठी की देखरेख में ब्लाक के सफाई कर्मियों व नगर पंचायत के सफाई नायको की देखरेख में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल को साफ सुधरा एवं सुंदरबनाया गया है।

बताते चले कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में ही चौदह स्थानों जैसे मनवर नदी पर इटिहवापुल, मनवर नदी पर फीलखाना के आगे आईटीआई रोड के समीप, लिदेहना के पूररब नकहा घाट गोहन्ना सजोई पुल के पास, बल्लीपुर से पूरब मनवर नदी पर बना बगुलही पुल, बिसुही नदी पर अमघटी घाट, बिसुही नदी पर दतौली घाट, पंचमुखी घाट, तिनहवा घाट, सुगहा घाट, घुनाही घाट माईराम कुट्टी, चमदही घाट, केशवा घाट,बिसुपुरपोखरा घाट आदि स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इन घाटो पर एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपालों की ड्यूटी लगायी थी कि वे सब सुविधाओं को पूर्ण कराकर रिपोर्ट देगे तथा पुलिस विभाग भी इनस्थलों को चेक करके सभी सुविधाओं की रिपोर्ट देगे। सभी तैयारिया पूरी हो चुकी है। वही चार माडल घाटों को स्यंम एसडीएम कीदेखरेख में तैयार किया गया है। बताते चले मनकापुर ब्लाक को जहां माडल ब्लाक के रूप मेंप्रदेश में चयनित किया गया है वहीचार घाटो को माडल घाट के रूप में चयनित किया गया है। यह जानकारी एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे