Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...टैक्स चोर गिरोह का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत हुई टैक्स चोरी की घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर, अन्तर्राजीय गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से 03 एंड्रायड फोन भी बरामद किया है ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 29 सितंबर को बताया कि प्रमोद कुमार शर्मा राज्य कर अधिकारी सचल दल गोण्डा द्वारा कर टैक्स चोरी के संबंध में एक तहरीर थाना कोतवाली नगर में दिया कि प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर जनपद बलरामपुर में जियो पेट्रोल पंप उतरौला रोड के पास जांच हेतु दो वाहनों को रोका गया दोनो वाहन के द्वारा बिना ई- वे बिल के मिक्स ओल्ड आइरन स्क्रैप माल का परिवहन किया जा रहा था । प्रपत्रों को देखा गया तो पता चला कि दोनो वाहनो के चालक व वाहन स्वामी एक ही व्यक्ति है एवं माल को अलग अलग जगह से लोड करने की बात कही गयी, जबकि दोनो वाहनों के माल का सप्लायर रघु ट्रेडिंग सेंटर ही है जो कि बैठू पुत्र मनीराम निवासी सीतापुर के नाम रजिस्टर्ड है । प्राप्तकर्ता फर्म का नाम गलोबल इंटर प्राइजेज जो कि सोनू पुत्र राम सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है । वाहन सं0 यू0पी 12 CT 0289 मे लदे वाहन की टैक्स इनवाइस में 17835 कि0ग्रा0 वजन अंकित था, जबकि वास्तविकता में वजन 925 कि0ग्रा0 अधिक था जो कि टैक्स चोरी व संगठित आर्थिक अपराधों की श्रेणी में आता है, के संबंध में तहरीर दिया । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में  मोहम्मद मारूफ सहित 04 अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया । उन्होंने बताया कि मुकदमा की विवेचना की गयी तो पता चला कि रघु ट्रेडिंग सेंटर ही है जो कि बैठू पुत्र मनीराम निवासी सीतापुर के नाम रजिस्टर्ड है तथा प्राप्तकर्ता फर्म का नाम गलोबल इंटर प्राइजेज जो कि सोनू पुत्र राम सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है दोनों ही फर्म कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी तौर पर रजिस्टर्ड है । मुकदमा  से संबंधित अभियुक्त मो0 मारुफ पुत्र मो0 मेहरबान निवासी ग्राम व पोस्ट शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फनगर उ0प्र0 व मो0 खालिद पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम व पोस्ट शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फनगर उ0प्र0 को 29 सितंबर को रेलवे कालोनी बलरामपुर के पास से प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर सुधीर सिंह व पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्तों सें पूछताछ की गयी तो बता रहे हैं कि हम लोग बिहार राज्य से स्क्रैप लोड कर बिना ई-वे बिल के एक राज्य से दूसरे राज्य ट्रको पर माल लाद कर ले जाते हैं  । हम लोगों को माल का बिल व गाड़ी कब  निकालना है कहां से निकालने है इसकी सूचना हम लोगों को सिर्फ मोबाइल पर ही प्राप्त होती है । उसी सूचना के आधार पर हम लोग यह काम करते है जिससे हम लोगो को काफी फायदा होता है । मारुफ ने बताया कि 16 मई 2025 को अपनी गाडी ट्रक नं0 UP 12 CT 0289 पर मैने सहरसा बिहार से माल लोड किया था और पंजाब राज्य ले जा रहा था व मो0 खालिद ने बताया कि दिनांक 16 मई 2025 अपनी ट्रक नं0 UP 12 AT 6962 पर माल सोनपुर से लोड करके पंजाब राज्य ले जा रहा था । हम लोगो की गाडी यूपी मे जनपद बलरामपुर उतरौला रोड से लेकर आ रहे थे तब जीएसटी विभाग वाले हम लोग की गाडी पकड़ लिये और थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा लेकर गये । तत्पश्चात हम लोगो के विरुद्ध तथा ट्रक के विरुद्ध बलरामपुर मे मुकदमा लिखा दिये ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में 
गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह, उ0नि0 शिव लखन सिंह, हे0 का0 अरविन्द जायसवाल, हे0का0 शिवपाल शर्मा तथा हे0का0 राकेश कुशवाहा शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे