Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलरामपुर में 2 अक्टूबर को होगा दशहरा महोत्सव

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में सनातन धर्म सभा का 75 वां विजय दशमी दशहरा महोत्सव गुरुवार 2 अक्टूबर को परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा ।

सनातन धर्म सभा के मंत्री संजय शर्मा ने 29 सितंबर को बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीराम के लंका विजय के उपलक्ष्य में विजया दशमी उत्सव 02 अक्टूबर 2025 गुरूवार को श्री रामलीला कमेटी एवं शिव नाट्यकला मण्डल बलरामपुर एवं महाराजा बलरामपुर के विशेष सहयोग से पारंपरिक तरीके से बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव में भगवान श्री राम की भव्य झांकी सिटी पैलेस से सायं 04:30 बजे चलकर बड़ा पुल, चौक, सब्जी मण्डी से वीर विनय चौक, पीपल तिराहा, होती हुई परेड ग्राउण्ड पर 6:30 बजे पहुंचेगी। परेड ग्राउंड पर रावण कुम्भ करण व मेघनाथ, का वध करके भगवान श्रीराम की सवारी की वापसी पूर्व निश्चित स्थान पर पहुंचेगी। उन्होंने सभी सनातनियों से अपील किया है कि इस शुभ कार्य में सहयोग देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भव्य महोत्सव को सफल बनायें।बताते चलें कि सनातन धर्म सभा किया स्थापना 1950 में पं० दर्शन दयाल शर्मा, स्व० पं० मदन मोहन शर्मा तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया गया था । सभा के संरक्षक महाराजा बलरामपुर को बनाया गया था । वर्तमान समय में सनातन धर्म सभा के मुख्य संरक्षक महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह हैं । सभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोमती प्रसाद त्रिपाठी (वरिष्ठ अधिवक्ता), उपाध्यक्ष रघुनाथ शुक्ला, मंगल प्रसाद, अजय कुमार मिश्र, सह संरक्षक राजकुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ अधिवक्ता), सह संरक्षक डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरू) अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बलरामपुर, महामंत्री रमेश पाहवा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मंत्री संजय शर्मा, आडीटर सत्य प्रकाश मिश्र, प्रचार मंत्री राम प्यारे कश्यप, संगठन मंत्री राकेश शर्मा (विक्की), सह मंत्री संतोष गुप्ता, संयुक्त मंत्री संजय शुक्ला तथा सांस्कृतिक संरक्षक मण्डल में राधेश्याम गुप्ता, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी (एडवोकेट), श्याम किशोर गुप्ता, आनन्द मिश्रा श्याम किशोर गुप्ता, आनन्द मिश्रा राज कुमार पाण्डेय, सुभाष पाण्डेय, शुभेन्द्र मिश्र गौरव, ओमकार तिवारी, जे०पी० मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, घनश्याम चौहान, शोभा संचालक राजीव मदान, धर्नुधर तिवारी, मदन लाल, शिव कुमार मिश्र, जय गुलाटी, मोनू अरोड़ा, पप्पू चूड़ी वाले, सुनील गुप्ता, दिनेश, प्रशान्त वर्मा, राम फेरन मिश्रा शामिल हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे