जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी वाहिनी मुख्यालय का निरीक्षण शनिवार को उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर ने औपचारिक निरीक्षण किया ।
27 सितंबर को 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर में उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, गोरखपुर मुन्ना सिंह ने वाहिनी मुख्यालय का औपचारिक निरीक्षण किया । वाहिनी मुख्यालय पर जवानो के साथ बड़ा खाना का आयोजन किया गया ।
उन्होंने विशेष सैनिक सम्मलेन को संबोधित कया । साथ ही न्यू लोकेशन में सपोर्ट कंपनी के द्वारा आयोजित योगा डेमो, टैटू ड्रिल का डेमोस्ट्र्रेसन को दिखाया गया । उन्होंने 50 वीं वाहिनी के न्यू लोकेशन में पौधारोपण करके वृक्षारोपण का संदेश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ