गोंडा के मनकापुर में दो चोर गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद, अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को मनकापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक चोरों के कब्जे से पांच बाइक बरामद।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश में गोंडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, अंतर्जनपदीय दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुई पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है। बाइक चोर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र सहित प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में घूम घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मनकापुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए पांच मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। मोटरसाइकिल चोरों ने झिलाही, वजीरगंज, बलरामपुर, लखनऊ में मोटरसाइकिल की हुई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है।
अब जानिए पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर की रात उप निरीक्षक उमेश सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास के जरिए जानकारी मिली कि मनकापुर आईटीआई के रास्ते मोटरसाइकिल चोर, चोरी की बाइक के साथ गुजरने वाले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक आईटीआई मोड़ के पास पहुंच गए। उधर से गुजरने वाले बाइक सवारों को रोककर पूछताछ करने लगे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के महेवा नानकार गांव के रहने वाले विष्णु यादव पुत्र राधेश्याम यादव और चौबेपुर गांव के रहने वाले अलखराम उर्फ सुत्तन यादव पुत्र दूधनाथ आ गए। दोनों बाइक सवारों को रोक कर उनसे गाड़ी के कागजात मांगे गए। तब उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है।
आम के बाग में छुपा कर रखी थी बाइक
दोनों बाइक चोरों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया, तब पुलिस भी दंग रह गई। दोनों बाइक चोर मोटरसाइकिल को चुरा करके महेवा नानकार गांव में स्थित आम के बाग में रखे थे। चोरों के निशान देही पर बाग से तीन अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
दो चोरों की तलाश जारी
पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए दोनों चोरों ने बताया कि वह धन कमाने के उद्देश्य मोटरसाइकिल की चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। उनके इस कार्य में महेंद्र यादव और अमित वर्मा भी शामिल हैं। चारों लोगों ने मिलकर मनकापुर कोतवाली के झिलाही बाजार, वजीरगंज, बलरामपुर और लखनऊ में मोटरसाइकिल की चोरी की थी। अब पुलिस, मोटरसाइकिल चोरों के साथियों के तलाश में जुटी है।
5 बाइक बरामद
पुलिस ने बाइक चोरों से दो प्लैटिना मोटरसाइकिल, एक हीरो एचएफ डीलक्स, एक बजाज सिटी 110 और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि, पांच मोटरसाइकिल बरामद करके दो आरोपियों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। दोनों आरोपियों के दो सहयोगियों की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ