बांदा के बबेरू में भाई के मौत के सदमे से बहन ने की आत्महत्या, चचेरे भाई के मौत का सदमा नहीं सह पाई बहन, इकलौते चचेरे भाई के मौत के गम में सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या।
उत्तर प्रदेश के बांदा में भाई बहन का अटूट प्रेम देखने को मिला है। बहन चचेरे भाई के मौत से बहन सदमे में आ गई। उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन ने सुसाइड करने से पहले नोट लिखकर आत्महत्या की वजह बताई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत परास गांव के रहने चुनकीवा की 20 वर्षीय पुत्री शिखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस |
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, शिखा के इकलौते चचेरे भाई अभिषेक की चार दिनों पहले सर्पदंश से मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया था। भाई का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन चचेरी बहन भाई के असमय मौत से सदमे में आ गई। भाई की मौत को वह भूल नहीं सकी, शाम को जब वह घर में अकेली थी तभी, फांसी के फंदे से झूल गई।
भाई के बगल अंतिम संस्कार
शिखा के सुसाइड की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू किया। इस दौरान जांच में पाया गया कि शिखा ने अपने दाहिने हाथ में अपने सुसाइड की वजह बताई है, उसने लिखा कि वह भाई के मौत को भूल नहीं पा रही है। भाई के बिना वह जी नहीं पाएगी, ऐसे में वह सुसाइड कर रही है। उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। शिखा ने सुसाइड नोट में अपने भाई के पास अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई है। उसका कहना था कि जहां पर भाई का अंतिम संस्कार किया गया है, उसी के बगल में उसका भी अंतिम संस्कार किया जाए।
भाई के बाद बहन की उठी अर्थी
इस घटना से परिवार ही नहीं बल्कि पूरा इलाका स्तब्ध है। पहले बेटे की मौत फिर बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही, लोगों का कहना है कि शायद ईश्वर को यही मंजूर था कि चचेरे भाई के मौत के चार दिन बाद बहन की भी अर्थी उठ जाएगी।
बोले सीओ
मामले में बबेरू क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हाल ही में युवती के भाई की मौत हुई थी। जिससे सदमे में आकर बहन ने हाथ में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ