अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का सोमवार को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने तथा समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने 15 सितंबर को बताया कि उन्होंने सदर विकासखंड के ग्राम कोयलरा में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्व विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह देखकर सन्तोष हुआ कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक खण्ड व शैक्षिक खण्ड सहित अन्य सभी क्षेत्रों में एक साथ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजकीय निर्माण निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के साथ साथ समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ