भदोही के गोपीगंज में रिश्ते हुए तार तार, संपत्ति के खातिर बड़े बेटे ने पिता की ले ली जान, पिता के छाती पर चढ़कर घोंट दिया गला, छोटे भाई की गवाही पर बड़ा भाई गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के भदोही पुलिस ने बीते सप्ताह में अधेड़ के हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के जांच में रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी सामने आई है। मामले में मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया गया है। छोटे भाई की गवाही पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक के बड़े बेटे को जेल रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को गोपीगंज पुलिस को अधेड़ के संदिग्ध मौत के आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी मिल गई। गोपालपुर उपरवार गांव के रहने वाले मृतक जयशंकर दुबे की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप को गिरफ्तार किया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, 6 सितंबर की रात दस बजे जयशंकर दुबे भोजन के उपरांत सोने के लिए अपने कमरे में चले गए थे। पास में छोटा बेटा सूरज दुबे सो रहा था। इसी दौरान आरोपी दिलीप भी कमरे में आया, वह पिता के साथ सो गया। जब चारों तरफ सन्नाटा छा गया, तभी दिलीप ने जयशंकर दुबे के सीने पर चढ़कर गला घोट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन सुबह होने पर किसी को भी बेटे के द्वारा पिता की हत्या करने का यकीन नहीं हुआ। गांव में ही नहीं पुलिस को भी बताई गई कि इलेक्ट्रिक शॉक लग गया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी की थ्योरी फेल कर दी। गला दबा कर हत्या और सीने पर भारी दबाव पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत मृतक के छोटे बेटे से जमकर पूछताछ करते हुए जानकारी हासिल की। तब छोटे भाई सूरज ने बड़े भाई के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। मामले में गोपीगंज पुलिस ने आरोपी को बाला कौलापुर रेलवे क्रासिंग के 50 मीटर दक्षिण तरफ सेमराध रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पिता ने बेच दी सारी जमीन
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता दारू ही नहीं बल्कि अन्य प्रकार के भी नशे के आदी थे, नशा करने के लिए उन्होंने अपने नाम की सारी जमीन बेच दी। प्राप्त हुए रुपयों का शराब पी डाला। कुछ जमीन बची हुई है उसे भी बेचने वाले थे, उसी जमीन को बचाने के लिए सोते समय गला घोट कर हत्या कर दी।
बोले एएसपी
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने अपनी टीम के साथ मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है। संपत्ति के कारण बेटे ने पिता की हत्या की थी। उसने अपने अपराध को स्वीकार किया है। आरोपी को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ