सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सदर तहसील क्षेत्र के गढ़ रोड पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे घुमंतू प्रजाति की झोपड़ियों पर आज हापुड़ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया।
मंगलवार के सुबह दिन निकलते ही हापुड़ नगर पालिका का बुलडोजर अपने कर्मचारियों सहित कई थानों की फोर्स को साथ लेकर मौके के लिए रवाना हो गया।
मौके पर उप जिलाधिकारी हापुड व डीएसपी हापुड़ गढ़ रोड पहुंची। यहां वर्षों से झोपड़ी डालकर रह रहे घुमंतू जाति के लोगों की झुग्गियों को हटवाया गया। बुलडोजर को देखकर घुमंतू जाति के लोगों ने इसका कड़ा विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली और झुग्गियों को वहां से हटा दिया गया।
आपको बता दे कि मनोज अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने हाई कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरे घर के बाहर घुमंतू जाति के लोगों ने अवैध अतिक्रमण करते हुए अपनी झुग्गी झोपड़ियां बनाई हुई है। जिसकी शिकायत हापुड़ नगर पालिका में भी मेरे द्वारा कई बार की गई। हापुड़ नगर पालिका द्वारा भी इन लोगों को समय-समय पर नोटिस दिए गए, लेकिन इन लोगों ने अपनी झुगिया यहां से नहीं हटाई। अब इसमें उच्च न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। जिसमें जिलाधिकारी हापुड़ ने कार्रवाई कराते हुए शिकायतकर्ता के घर के बाहर से अतिक्रमण को हटा दिया है।
बोली एसडीएम
उप जिलाधिकारी हापुड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उच्च न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन के लिए आज यहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। साथ ही यहां रह रहे घुमंतू जाति के लोगों को बुलंदशहर रोड स्थित नगर पालिका के रैन बसेरा में रहने के लिए जगह दी जा रही है। देखिए वीडियो 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ