गोरखपुर के पिपराइच में गौ तस्करों ने NEET के स्टूडेंट की कर दी हत्या, गौ तस्करों को पकड़ने के लिए दौड़ा था छात्र, नाराज भीड़ ने किया सड़क जाम, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेखौफ गौ तस्करों ने पीछा कर रहे NEET स्टूडेंट को खुद बचने के फिराक में मौत की नींद सुला दिया। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने गोरखपुर पिपराइच मार्ग जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के तड़के 3:00 बजे पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चांफ़ी गांव में ग्रामीणों ने गांव तस्करों की दो गाड़ियों को देखा तो, उन्हें खदेड़ लिया। इस दौरान एक पिकअप सवार गौ तस्कर की गाड़ी मौके पर फंस गई। जिससे उतरकर गौ तस्कर मौके से भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों ने एक गौ तस्कर को दबोच लिया। वही भाग रही पिकअप का गांव के रहने वाले 19 वर्षीय दीपक गुप्ता ने पीछा कर लिया। इसके बाद उसे मृत अवस्था में पाया गया।
अब जानिए पूरा मामला
बताया जाता है कि, रात के दूसरे पहर 3:00 के बाद गांव में अचानक दो पिकअप पहुंची, गौ तस्कर ग्रामीणों के मवेशियों को चोरी करके ले जा रहे थे। इसी दौरान गांव वाले अलर्ट हो गए, उन्होंने पिकअप को दौड़ा लिया, इस दौरान एक पिकअप रास्ते में फस गई। जबकि दूसरा पिकअप चालक भागने में कामयाब रहा। फंसी हुई पिकअप में सवार अन्य लोग भाग रहे पिकअप में सवार हो गए, लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। भाग रहे पिकअप का पीछा करते हुए ग्रामीण दौड़ पड़े, इस दौरान दीपक गुप्ता सबसे आगे रहा। लगभग 4 किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद भाग रहे पिकअप ने साइड मार दिया। जिससे वह गिर गया। सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से दीपक गुप्ता की दुखद मृत्यु हो गई।
छात्र की मौत से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत से ग्रामीणों के गुस्से में उबाल आ गया। उन्होंने गोरखपुर पिपराइच मार्ग को जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले को भड़कता देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पीएससी सहित चार थानों की भारी पुलिस मौके पर बुला ली गई। ग्रामीणों के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।
पकड़े गए गौ तस्कर को जमकर कूटा
पिकअप से पकड़े गए एक गौ तस्कर को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पिकअप सवार तस्कर को मुक्त करवा कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया।
बोले एसएसपी
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि रात के लगभग सवा तीन बजे सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। गांव वालों ने एक पिकअप में सवार युवक को पकड़कर मारपीट की है, उसे इलाज के लिए भेजा गया है। पिकअप की ठोकर लगने से एक युवक की मौत हुई है। जिसके क्रम में परिवार से बात करके तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चिन्हित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की पांच टीम बना दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ