गोंडा के छपिया घर में बैठी रही दुल्हन, पति भगा लाया प्रेमिका, घरवालों की मदद से प्रेमिका से रचाई शादी, पहली पत्नी को किया कैद, ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, घर में नई नवेली दुल्हन के रहते हुए शादी के 25 दिन बाद दूल्हा दूसरी दुल्हन (सौतन) ले आया। पहली पत्नी को प्रताड़ित करते हुए घर की नौकरानी बना दिया। मामले में पहली पत्नी ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को छपिया पुलिस में थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी गांव की रहने वाली रंजीत तिवारी की पत्नी सविता पाठक ने थाना क्षेत्र के हडिया बेल्डीहा गांव निवासी पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, मामले में कार्रवाई को लेकर सविता पाठक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा था कि छपिया थाना क्षेत्र के हडिया बेल्डीहा गांव के रहने वाले रंजीत तिवारी पुत्र दीप नरायन तिवारी से उसका विवाह 2 जून को हुआ था। वह घर में मौजूद थी, 27 जून को उसका पति दिव्यांशी नाम की एक युवती को भगा लाया। गजब को तब ढा दिया जब घर वालों के सहयोग से चोरी चुपके हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया।
पहली पत्नी को किया कैद
सविता के मुताबिक जब उसने पति के दूसरे विवाह का विरोध किया तो, पति रंजीत, सांस रीता तिवारी, कल्लू और उनकी पत्नी, देवर संजीत, नंद मुस्कान ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कम दहेज लाने का ताना मारते हुए कहा कि “चुपचाप नौकरानी की तरह रहना है तो रहो नहीं तो मार कर जमीन में गाड़ देंगे, तुम्हारी लाश का भी पता नहीं चल पाएगा”। आरोप है कि पहली पत्नी को जबरन घर में कैद करके रखा गया। पहली पत्नी का यह भी आरोप है कि दूसरी पत्नी के घर वाले रंजीत के खिलाफ शिकायत किए थे, मामले में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। जहां पर दोनों ने शादी करने की बात स्वीकार की थी।
मायके पहुंचने पर सुनाई दास्तान
कुछ दिनों बाद पति दूसरी पत्नी को लेकर बाहर चला गया, इसके बाद पहली पत्नी ससुराल से भाग कर मायके पहुंची। परिजनों को रो-रो कर पूरी दास्तान बताई। जिसे सुनकर मायके वालों के पांव तले जमीन खिसक गई। 31 अगस्त को परिवार वाले सविता को लेकर छपिया थाना पहुंचे, शिकायती पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।
बोले थानाध्यक्ष
मामले में छपिया थानाध्यक्ष रामसमुझ प्रभाकर ने दूरभाष पर बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ