सुल्तानपुर के चांदा में गला रेत कर युवक की हत्या, शराब ठेके के पीछे मिला लहूलुहान शव, बीते शाम घर से निकाला था युवक, गले पर मिले धारदार हथियार के निशान।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शराब ठेके के पीछे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किन्दीपुर बाजार में संचालित शराब ठेके के पीछे थाना क्षेत्र कायामुद्दिनपुर गांव के रहने वाले 38 वर्षीय महेश कुमार उर्फ मेंटल पुत्र स्वर्गीय गंगादीन का संदिग्ध परिस्थितियों में रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, बुधवार के शाम महेश कुमार घर में बिना किसी को कुछ बताएं अचानक निकल पड़ा था। देर रात तक उसके वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए, इस दौरान उन्होंने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। थक हार कर सुबह होने का इंतजार करने लगे। लेकिन सुबह होने पर, महेश को खोजने से पहले ही परिजनों को उसका शव मिलने की जानकारी मिली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
गले में धारदार हथियार के निशान
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, महेश के परिजनों का आरोप है कि उसके गले पर धारदार हथियार के निशान बने हुए हैं, उसकी हत्या की गई है।
बेहोश हो गई पत्नी
घटना की जानकारी मिलते ही, गांव के तमाम लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए, मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पति के शव को देखकर पत्नी रोते-रोते मौके पर बेहोश हो गई, हालांकि मौके पर मौजूद महिलाओं ने पानी के छींटे मारकर होश में कराया।
उच्च अधिकारियों में लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस के बाद लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुल सलाम, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए, आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
घटना से आवक है लोग
घटना को लेकर, परिजनों के साथ-साथ गांव वाले भी अचंभित हैं, लोगों का कहना है कि आखिर महेश की किसी से ऐसी कौन सी दुश्मनी थी, जिसके कारण उसकी जान ले ली गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ