Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
4 सितंबर को अंग्रेजी विभाग के सभागार  मे प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  के निर्देशानुसार  तथा विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  की अध्यक्षता  मे एक कार्यक्रम का आयोजन  शिक्षक  दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया । कार्यक्रम मे स्नातक तथा स्नातकोत्तर  के अंग्रेजी विषय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय थे । 
कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ । वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना दीपशिखा साहू, गौरी मिश्रा तथा ममता शुक्ला ने प्रस्तुत  किया ।  स्वागत  भाषण दीपशिखा साहू ने दिया । विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश शुक्ल ने प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  का स्वागत  विभाग मे परंपरागत ढंग से किया । अपने सम्बोधन  मे विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति  तथा महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व  पर प्रकाश डाला । डाॅ शुक्ल ने छात्र  छात्राओं  से कहा कि भारतीय दर्शन पर डाॅ राधा कृष्णन द्वारा लिखी पुस्तक एक अमूल्य धरोहर है जिससे एक पाठक भारतीय चिंतन तथा दार्शनिक विचारधारा की मूल धारणाओं को आसानी से समझ  सकता है । डाॅ शुक्ल ने कहा कि डाॅ राधा कृष्णन की पुस्तक  के माध्यम  से भारतीय दर्शन तथा चिंतन का प्रचार पाश्चात्य  जगत मे अत्यन्त  सहजता तथा प्रभावशाली ढंग से हुआ । प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे शिक्षक  दिवस के महत्व  पर प्रकाश डाला तथा भारतीय  इतिहास तथा संस्कृति के संदर्भ  मे गुरू शिष्य परम्परा के महत्व  की जानकारी छात्र छात्राओं को दी । प्राचार्य  ने कहा कि  शिक्षा के बिना मानव सशक्तिकरण की कल्पना नही की जा सकती । प्राचार्य  ने कहा कि यूरोप मे मध्य युग मे पुनर्जागरण शिक्षा के कारण ही संभव हुआ  था । प्राचार्य  ने विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  को अंग्रेजी कम्यूनिकेशन को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच प्रोत्साहित  करने हेतु धन्यवाद  दिया तथा स्पोकन  इंग्लिश  के  क्लासेस के सफलतापूर्वक  संचालन पर बधाई  दी । कार्यक्रम  का संचालन डाॅ अभय नाथ  ठाकुर ने किया । कार्यक्रम मे स्नातकोत्तर की छात्रा गौरी मिश्रा ने अंग्रेजी मे कविता पाठ किया जिसे उन्होने स्वंय लिखा था । छात्र छात्राओ  ने वाद विवाद, अंग्रेजी मे अंत्याक्षरी, भाषण प्रतियोगिता मे भी भाग लिया । धन्यवाद  ज्ञापन  स्नातकोत्तर  की छात्रा गौरी मिश्रा ने दिया । कार्यक्रम मे डाॅ बी एल गुप्ता,  डाॅ अभय नाथ  ठाकुर, शिवम सिंह, आर्या  तिवारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे । छात्र छात्राओं मे आकृति तिवारी, ज्योति गुप्ता, जया वर्मा, मेनका, जया कसौंधन ने भाग  लिया । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान  से हुआ  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे