अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उच्च शिक्षा को डिजिटल स्वरूप देने और विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में बुधवार को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के कुल 37 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा महाविद्यालय में संचालित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 09 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए।
3 सितंबर को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पांडेय ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक का सही उपयोग कर पढ़ाई में निखार लाने की प्रेरणा दी। प्रो. पांडेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल संसाधनों का महत्व लगातार बढ़ रहा है। सरकार की इस पहल से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के छात्र भी ऑनलाइन माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।कार्यक्रम के दौरान प्रो. एसपी मिश्र, डॉ. एस. के. त्रिपाठी और सह-नोडल अधिकारी डॉ. सुनील शुक्ल भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में स्मार्टफोन और टैबलेट केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि ज्ञान अर्जन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का भी अहम माध्यम हैं ।विद्यार्थियों ने भी इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि डिजिटल उपकरण मिलने से अब वे पढ़ाई में और अधिक सुविधा महसूस करेंगे। ऑनलाइन कक्षाओं, ई-लाइब्रेरी और शैक्षिक सामग्री तक पहुंच आसान हो जाएगी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ