अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा 9 वीं वाहिनी उच्च मुख्यालय के दिशा‑निर्देशों के क्रम मे बुधवार को 09 वीं वाहिनी बलरामपुर के परेड ग्राउंड में दो दिवसीय अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
03 सितम्बर को सशस्त्र सीमा बल, 09 वीं वाहिनी के परेड ग्राउंड में दो दिवसीय अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेलकूद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कस्तूरी लाल, द्वितीय कमान अधिकारी, 50 वीं वाहिनी सह कार्यवाहक कमांडेंट 09 वीं वाहिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 09 वीं वाहिनी के सभी अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों मौजूद रहे । प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय गोरखपुर के अधीनस्थ कुल पाँच वाहिनियां 09 वीं, 22 वीं, 43 वीं, 50 वीं एवं 66 वीं सम्मिलित हुई हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन तथा आपसी सौहार्द का प्रदर्शन करते हुए खेलकूद को प्रोत्साहित किया। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बल कर्मियों की शारीरिक दक्षता एवं सामूहिक भावना को सुदृढ़ करती हैं, अपितु आपसी समन्वय एवं सौहार्द को भी और अधिक प्रगाढ़ बनाती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ